Chamba: पैट्रोल पंप के साथ लगती एक दुकान में भड़की आग, मची अफरा-तफरी

Edited By Kuldeep, Updated: 04 Nov, 2024 05:43 PM

chamba shop fire

चम्बा शहर के साथ भट्ठीनाला में रविवार देर रात पैट्रोल पंप के साथ एक टायरमैन की दुकान में आग भड़क गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देखकर पैट्रोल पंप कर्मियों के हाथ पांव फूल गए।

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के साथ भट्ठीनाला में रविवार देर रात पैट्रोल पंप के साथ एक टायरमैन की दुकान में आग भड़क गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देखकर पैट्रोल पंप कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद कुछ ही समय के बाद आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद पंप संचालकों समेत अन्य मुहल्लावासियों ने राहत की सांस ली। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। आग से करीब 40,000 रुपए का नुक्सान हुआ है।

बताया जा रहा है कि टायरमैन पवन कुमार रोजाना की तरह रविवार देर शाम को अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर चला गया था। जिसके बाद दुकान के पास रखे पुराने टायरों में आग लग गई। पवन कुमार को भी फोन पर आग लगने के बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा। आग को बुझाने में पैट्रोल पंप कर्मचारियों ने भी काफी सहयोग किया। भट्ठीनाला में आग लगने के बाद शराब के ठेके को खाली किया गया, ताकि आग से ठेके में रखी शराब को नुक्सान न हो, वहीं स्पेयर पार्ट की दुकान में रखे सामान को भी कुछ समय के लिए खाली किया गया। हालांकि आग बुझने के बाद वापस सामान को रख दिया गया था।

चामुंडा मंदिर के पास जंगल में भी भड़की आग
जिला मुख्यालय के साथ लगते चामुंडा मंदिर के पास सामदार वन बीट के जंगल में आग से वन संपदा को नुक्सान हुआ है। रविवार शाम को जंगल में आग भड़क गई। जिसके बाद यह आग पूरे जंगल में फैल गई। चीड़ के पेड़ों में लगी आग बुझाने के लिए मौके पर वन विभाग के कर्मचारी व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी।

हालांकि, कर्मचारी देर रात तक आग बुझाने में डटे रहे। फायर सीजन खत्म होने के उपरांत अचानक बीते 3 से 4 दिनों में जंगल में आग की घटनाएं लगातार सामने आ चुकी हैं। पहाड़ी पर भड़की आग से चम्बा-जुम्महार मार्ग पर पत्थर भी गिरते रहे। इस कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती का कहना है कि चामुंडा मंदिर के पास भड़की आग के बारे में अग्निशमन विभाग को सूचना देकर आग को बुझाया गया। आग मंदिर तक पहुंचने से पहले ही बुझा दी गई। इस बारे में वन विभाग को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

अग्निशमन विभाग अधिकारी चम्बा राजेश ठाकुर का कहना है कि भट्ठीनाला में टायरमैन की दुकान में आग लगने से करीब 40,000 रूपए का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर टीम ने आग पर काबू पाया। बीते 3 दिनों से टीम आग की घटनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!