Chamba: केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ली मंत्री व अ​धिकारियों की बैठक, हुई अहम मुद्दों पर चर्चा

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Apr, 2025 02:54 PM

chamba prakash nadda meeting important issues discussion

वर्ष 2018 से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के शुरू होने के बाद जिला चम्बा में विकासात्मक गतिविधियों के लिहाज से काफी उन्नति हुई है। केंद्र सरकार की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

चम्बा (काकू): वर्ष 2018 से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के शुरू होने के बाद जिला चम्बा में विकासात्मक गतिविधियों के लिहाज से काफी उन्नति हुई है। केंद्र सरकार की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। 

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सांसद हर्ष महाजन, डा. राजीव भारद्वाज, विधायक नीरज नैय्यर, डा. हंसराज, डा. जनक राज, डी.एस. ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका को भी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन को विशेष कार्य योजना तैयार कर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को प्रेषित करने को कहा। जगत प्रकाश नड्डा ने जिला में जल संरक्षण से संबंधित कार्यों के लिए ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग तथा स्थानीय लोगों को संयुक्त रूप से कार्यों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों को आगामी दिशा-निर्देश भी जारी किए। 

बैठक में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन के चरण दो और तीन के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने, राष्ट्रीय उच्चमार्ग-154ए, प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्रमण-सिहुंता-चम्बा-तीसा-पांगी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के तहत प्रस्तावित कार्य, केंद्रीय सड़क निधि योजना से संबंधित परियोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सांसद हर्ष महाजन, डा. राजीव भारद्वाज सहित विधायक नीरज नैय्यर, डा. हंसराज, डा. जनकराज, डीएस ठाकुर ने भी विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपने सुझाव रखे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

157/6

20.0

Royal Challengers Bangalore

50/1

5.5

Royal Challengers Bengaluru need 108 runs to win from 14.1 overs

RR 7.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!