Chamba: पुलिस ने रणनीति बनाकर घेरा खनन माफिया, चालान काटकर वसूला 40,000 रुपए जुर्माना

Edited By Jyoti M, Updated: 19 Feb, 2025 12:39 PM

chamba police surrounded the mining mafia by making a strategy

बैरा-स्यूल नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस टीम ने अचानक दबिश दी। इस दौरान अवैध खनन करने वालों को चारों तरफ से घेर लिया और जाल बिछाकर कार्रवाई की। 2 पुलिस थानों व 3 चौकियों की टीमों ने डी.एस.पी. सलूणी रंजन शर्मा...

चम्बा (काकू): बैरा-स्यूल नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस टीम ने अचानक दबिश दी। इस दौरान अवैध खनन करने वालों को चारों तरफ से घेर लिया और जाल बिछाकर कार्रवाई की। 2 पुलिस थानों व 3 चौकियों की टीमों ने डी.एस.पी. सलूणी रंजन शर्मा की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस की एक टीम जब सुंडला की तरफ से रावी नदी के तट में घुसी तो खनन माफिया अपने ट्रैक्टर लेकर चम्बा की तरफ भागने लगे, लेकिन एक टीम चम्बा की तरफ से उन्हें पकड़ने के लिए वहां पहुंच गई और ट्रैक्टरों को घेर लिया।

यह देख चालक ट्रैक्टर ट्रॉली वहां छोड़कर भागने की फिराक में थे और दौड़ लगाकर भागने लगे कि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने एक दर्जन खननकारियों के चालान काटे। इस दौरान लगभग 40,000 रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस थाना किहार, चम्बा और पुलिस चौकी तेलका, सुरंगानी व सलूणी की टीमें शामिल रहीं। इस कार्रवाई की अगुवाई स्वयं डी. एस. पी. सलूणी रंजन शर्मा ने की। इतना ही नहीं, सुंडला में सड़क किनारे लगे रेत के ढेर भी जे.सी.बी. के जरिए वहां से हटाए गए। रेत को नदी तट में फेंका गया। 

गौर रहे कि बैरा- स्यूल नदी में पिछले कुछ समय से धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा था। सुंडला में रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियां बैरा-स्यूल नदी से सरेआम टनों के हिसाब से रेत निकाल रही थी। प्रदेश सरकार द्वारा रेत-बजरी निकालने पर पूर्ण तरह से रोक लगाई गई है। इसके बावजूद खनन माफिया बैरा-स्यूल की नदी के बीचोंबीच व नदी किनारे पड़ी रेत को बेचकर लाखों का मुनाफा कमा रहे थे। रोजाना दर्जन भर ट्रैक्टर नदी किनारे देखने को मिल जाते थे। इससे पर्यावरण के साथ नदियों को भारी नुक्सान पहुंचा रहे थे।

पंजाब केसरी ने इस मामले को प्रमुखता से उजागर किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए अब पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। डी. एस. पी. सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के चालान किए गए हैं। उनसे मौके पर 40,000 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!