Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2025 03:45 PM
चम्बा शहर के साथ लगते बारगाह में कूड़े के ढेर में शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के साथ लगते बारगाह में कूड़े के ढेर में शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तथा एक बड़ी घटना होने से रोकी। आग की लपटें काफी तेज हो रही थीं तथा कूड़े के साथ आसपास के घरों को भी खतरा पैदा हो गया था। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो इससे नुक्सान हो सकता था।
स्थानीय निवासियों में लोकिंद्र कुमार, रमेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राज कुमार, सुरेंद्र, संजीव कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार व पवन कुमार ने कहा कि शहर में यह पहला मौका नहीं है जब कूड़े में आग लगा दी हो। लोगों का कहना है कि कुरांह में कूड़ा संयंत्र में कूड़ा रखने के लिए जगह न होने से कूड़े में जानबूझ कर आग लगा दी जाती है, जिससे पूरे शहर में धुआं फैल जाता है।
इस बारे कई बार लोगों ने घटना की सूचना नगर परिषद को भी दी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि शहर के बीचोंबीच ऐसी घटना के बाद आग से कभी भारी नुक्सान हो सकता है। लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि उचित कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो। अगर कोई व्यक्ति कूड़ेदान या कूड़े में आग लगाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उधर, दमकल विभाग के अधिकारी राजेंद्र कुमार का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर आग को काबू किया गया। आग से कोई नुक्सान नहीं हुआ है। लोगों से अपील की है कि अगर कहीं आग की घटना सामने आती है तो अग्निशमन विभाग को सूचित करें।
नगर परिषद चम्बा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने बताया कि कूडे़ में आग लगने के बारे में जांच की जाएगी कि किसने आग लगाई है तथा उचित कार्रवाई की जाएगी। आसपास के लोगों से अपील है कि अगर कोई कूड़े में आग लगाते हुए देखा जाता है तो उसकी वीडियो बनाएं, ताकि उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।