Edited By Jyoti M, Updated: 02 May, 2025 11:33 AM

भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर बनीखेत के समीप बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।
बनीखेत (पार्थ)। भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर बनीखेत के समीप बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में चार लोग सवार थे, जो बनीखेत से लाहाड़ की ओर जा रहे थे। रास्ते में वाहन चालक का नियंत्रण कार पर से हट गया, जिससे कार सीधी खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान मोहिंदर कुमार निवासी गांव त्रेठा, ग्राम पंचायत ज्यूंता और अशोक कुमार निवासी ग्राम पंचायत बैली के रूप में हुई है। वहीं घायलों में अमित कुमार और देवराज शामिल हैं, जो दोनों ग्राम पंचायत ज्यूंता से संबंधित हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया गया। शवों को खाई से बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।