Edited By Jyoti M, Updated: 10 Feb, 2025 10:35 AM
![chamba car falls into a deep ditch in banikhet](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_35_350652118accident-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में खैरी-बनीखेत मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय बच्ची और एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रविवार सुबह हुआ, जब जम्मू-कश्मीर राज्य के कठुआ जिला से हिमाचल के चंबा जिला के...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में खैरी-बनीखेत मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय बच्ची और एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रविवार सुबह हुआ, जब जम्मू-कश्मीर राज्य के कठुआ जिला से हिमाचल के चंबा जिला के बगढार गांव की ओर आ रही कार ढुलार के पास अचानक चालक के नियंत्रण खो देने से गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना के दौरान कार में कुल आठ लोग सवार थे। हादसे में आठ वर्षीय बौबी रानी और बुजुर्ग काकू राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया।
सभी कठुआ और चंबा के विभिन्न गांवों से ताल्लुक रखते हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद खैरी पुलिस थाना से एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को गहरी खाई से निकालने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष प्रयास किए गए।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी यात्री बगढार में एक सामाजिक समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यह दुखद हादसा हो गया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना को लेकर खैरी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। हालांकि, दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच जारी है।