Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 07:58 PM
शीतकालीन सत्र के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तैयार में है।
धर्मशाला (संजय): शीतकालीन सत्र के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तैयार में है। 18 से 21 दिसम्बर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में विधानसभा से लेकर धर्मशाला अस्पताल तक हर किसी को जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य उपचार की सुविधा मिलेगी। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए डॉक्टरों की विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर डॉक्टरों सहित एम्बुलैंस भी मौजूद रहेंगी। विधान सभा परिसर में मेडिकल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ में महिला व पुरुष 2 डॉक्टर, 2 अन्य डॉक्टर तथा 2 हैल्पर तैनात रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की कुल 6 लोगों की टीम विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को देख-रेख करेगी। मैडीकल रूम में अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ दवाइयों की भी व्यवस्था रहेगी। विधानसभा में एम्बुलैंस के साथ ईएमटी स्टेशन भी स्थापित किया गया है जहां आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा को लेकर एक एम्बुलैंस भी खड़ी रहेगी। मेडिकल रूम तथा ईएमटी स्टेशन में पक्ष-विपक्ष सहित कर्मचारियों व अन्य लोगों को जरूरत पड़ने पर हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मुख्यमंत्री के साथ भी रहेगी।
मुख्यमंत्री के काफीले में एक एम्बुलैंस को भी रखा गया है, जिसमें डॉक्टर मौजूद रहेंगे। इस एम्बुलैंस में स्वास्थ्य से संबंधित व दवाइयों की हर सुविधा रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा के साथ बाहर भी लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत रखने का फैसला लिया है, ताकि समय रहते किसी को भी स्वास्थ्य उपचार मिल सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जोरावर स्टेडियम में एक एम्बुलैंस का प्रबंध रखा है, जिसमें डॉक्टर व हैल्पर होंगे तथा दवाइयों का भी पूरा कोटा होगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में आपातकालीन स्थिति व शीतकालीन सत्र को लेकर दो कमरों को रिजर्व रखा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना के दौरान कोई दुविधा न हो। अस्पताल में भी डॉक्टरों की एक टीम को अलर्ट रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा राजेश गुलेरी ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर तथा उसके बाहर स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद रहेंगी। इसके लिए एम्बुलैंस सहित डाक्टरों व हैल्परों की टीमों का गठन कर लिया गया है। शीतकालीन सत्र के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। अगर विधानसभा के बार किसी को उपचार की जरूरत पड़ती है तो वे जोरावर स्टेडियम में स्वास्थ्य सुविधा ले सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here