Himachal: बिलासपुर की ADC डॉ. निधि पटेल राजस्थान कैडर में देंगी सेवाएं, 3 साल के डैपुटेशन की मिली मंजूरी

Edited By Vijay, Updated: 01 Apr, 2025 04:41 PM

adc doctor nidhi patel will serve in rajasthan cadre

बिलासपुर की अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) डॉ. निधि पटेल अब राजस्थान कैडर में अपनी सेवाएं देंगी। 2018 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. निधि पटेल को राज्य सरकार से डैपुटेशन की मंजूरी मिल गई है।

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर की अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) डॉ. निधि पटेल अब राजस्थान कैडर में अपनी सेवाएं देंगी। 2018 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. निधि पटेल को राज्य सरकार से डैपुटेशन की मंजूरी मिल गई है। वह 3 साल के लिए राजस्थान में कार्यरत रहेंगी और जल्द ही जयपुर में नई जिम्मेदारी संभालेंगी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली डॉ. निधि पटेल को वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश कैडर आबंटित हुआ था। उन्होंने नालागढ़, बद्दी और सोलन में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य किया। फरवरी 2021 में वह ऊना जिला की एसडीएम बनीं, जहां उन्होंने प्रशासनिक और समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान दिया।

जनवरी 2023 में उन्हें बिलासपुर का एडीसी नियुक्त किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले में पर्यटन विकास योजनाओं को साकार करने में अहम भूमिका निभाई। वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा, प्रदेश की पहली स्पेस लैब बिलासपुर में स्थापित करवाने में योगदान दिया। उन्होंने जिले में आधुनिक आंगनबाड़ी केंद्रों की शुरूआत की और नयनादेवी मंदिर पर्यटन विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का मास्टर प्लान तैयार करवाया, जिसे सरकार ने मंजूरी दी है।

आईएएस बनने से पहले डॉ. निधि पटेल बनारस और दिल्ली के लेडी हाॅर्डिंग अस्पताल में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। गायनी स्पैशलिस्ट होने के नाते उन्होंने प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ मरीजों की निःशुल्क जांच भी की। डॉ. निधि पटेल ने हिमाचल में अपने कार्यकाल को शानदार अनुभव बताया और कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!