Himachal: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी, भरमौर-पठानकोट हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, लोग परेशान

Edited By Jyoti M, Updated: 04 Mar, 2025 12:36 PM

a hill suddenly collapsed on the bharmour pathankot highway

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे राज्य के मौसम में अचानक बदलाव आया है। शिमला के कुफरी, नारकंडा सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है। शिमला में भी बारिश के साथ बर्फ के फाहे...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे राज्य के मौसम में अचानक बदलाव आया है। शिमला के कुफरी, नारकंडा सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है। शिमला में भी बारिश के साथ बर्फ के फाहे गिरे, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। मंगलवार सुबह अचानक बिगड़े मौसम ने ठंडी का असर और बढ़ा दिया।

नारकंडा में बर्फबारी से मंगलवार सुबह वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी, हालांकि, बर्फ को सड़क से हटा दिया गया, और सुबह करीब 10:30 बजे के बाद धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। लाहौल-कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी रात को बर्फबारी हुई, जिससे जनजीवन में कुछ दिक्कतें उत्पन्न हुईं।

इसी बीच, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और सड़क मार्गों पर हुए नुकसान के कारण कुछ स्थानों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर अचानक पहाड़ी दरकने से टनों के हिसाब से पत्थर और मलबा हाईवे पर गिर गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। इस हादसे के कारण हाईवे बंद हो गया और छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। खासतौर पर, बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को इस अप्रत्याशित रुकावट के कारण बहुत दिक्कतें आईं। विभागीय टीम ने सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू किया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। 4 मार्च को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है। 5 से 8 मार्च के बीच पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं 9 और 10 मार्च को फिर से कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। 

लाहौल और कुल्लू जिलों में मौसम का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सोमवार रात से लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, और इस बर्फबारी के कारण लाहौल में जनजीवन अभी भी प्रभावित है। बिजली और सड़कें ठप हैं, लेकिन मनाली-केलांग मार्ग सहित अटल टनल नॉर्थ पोर्टल से दालंग तक सड़क वाहनों के लिए बहाल कर दी गई है। मंगलवार सुबह 11:00 बजे के बाद कुल्लू में भी धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की।

भारी बारिश के कारण चुराह उपमंडल के ग्राम पंचायत जसौरगढ के गांव मधुवाड़ में एक दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आए भूस्खलन से यह हादसा हुआ। मकान के निचले तल पर दुकान और ऊपरी मंजिल पर प्रभावित परिवार रहता था। लेकिन, गनीमत यह रही कि परिवार ने समय रहते दूसरे मकान में शिफ्ट कर लिया था और अपना अधिकांश सामान भी निकाल लिया था। यह घटना सोमवार रात को घटी, और यदि परिवार समय पर नहीं निकलता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रभावित परिवार के सदस्य पृथी सिंह ने कहा कि अब तक किसी ने उनकी मदद नहीं की, और इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है।

कुल मिलाकर, हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी उतार-चढ़ाव वाला है। बर्फबारी, बारिश, और भूस्खलन जैसे घटनाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है, और आगामी दिनों में भी मौसम के परिवर्तन से लोगों को परेशानी हो सकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!