Hamirpur: अवैध खनन पर 5 क्रशर किए बंद, सरकार ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

Edited By Vijay, Updated: 03 Nov, 2024 02:32 PM

5 crushers closed due to illegal mining govt imposed fine of crores

जिला हमीरपुर में अवैध खनन को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। खनन विभाग की सख्ती के चलते 5 क्रशरों को बंद कर दिया गया है और इन पर करोड़ों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

हमीरपुर (राजीव): जिला हमीरपुर में अवैध खनन को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। खनन विभाग की सख्ती के चलते 5 क्रशरों को बंद कर दिया गया है और इन पर करोड़ों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इनमें से 2 क्रशर हमीरपुर की पुंग खड्ड में, 2 बड़सर के शुक्कर खड्ड में, और 1 नादौन के जोलसप्पड़ में चल रहे थे। इन सभी क्रशरों पर अवैध खनन में संलिप्त होने का आरोप है।

जिला की खड्डों से अवैध रूप से पत्थर, रेत और बजरी निकालकर ट्रैक्टर-ट्राॅलियों व ट्रकों में ढोने का सिलसिला जारी है। खासकर पुंग खड्ड, पपरोल खड्ड और भोरंज की सीर खड्ड में अवैध खनन तेजी से हो रहा है। इतना ही नहीं, लोक निर्माण विभाग के पुल के पास भी अवैध खनन देखने को मिला है, जिससे इन क्षेत्रों की प्राकृतिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

अवैध खनन से पुंग खड्ड की गहराई काफी बढ़ चुकी है और पानी तक सूख गया है। सीर खड्ड में पोकलेन मशीन का उपयोग कर खनन हो रहा है। इसके बावजूद पुलिस और खनन निरीक्षक अवैध खनन रोकने में असमर्थ साबित हो रहे हैं और खननकारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।

उधर, जिला खनन अधिकारी दिनेश कौंडल ने बताया कि पुंग खड्ड, सीर खड्ड और पपलोह खड्ड में हो रहे अवैध खनन पर विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं और भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!