Edited By Vijay, Updated: 18 Dec, 2025 01:11 PM

हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के तहत सुंदरनगर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वॉल्वो बस से 10 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ पंजाब के अमृतसर के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सुंदरनगर (सोढी): हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के तहत सुंदरनगर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वॉल्वो बस से 10 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ पंजाब के अमृतसर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की एक विशेष टीम एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में पुंघ फोरलेन पर नाके पर तैनात थी। इस टीम में मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी कुलदीप कुमार, सतीश कुमार और महिला आरक्षी ललिता शामिल थीं। पुलिस टीम आने-जाने वाले वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान अमृतसर से मनाली जा रही एक वॉल्वो बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम जब बस की तलाशी ले रही थी तो सीट नंबर-41 पर बैठा एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसके सामान की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवक के पास से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अमृत पाल सिंह (29) पुत्र रणजीत सिंह निवासी मकान नंबर-471, किरण कालोनी, गुमटाला बाईपास, डाकघर जुझार सिंह अमनी व जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में अमृतसर निवासी युवक को 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और मनाली में किसे सप्लाई करने जा रहा था।