Edited By Vijay, Updated: 14 Feb, 2025 11:06 AM
![youth found dead in forest](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_06_024065416deadbody-ll.jpg)
पुलिस थाना खुंडियां के तहत मामा के घर लैंटर डालने गए एक युवक का मझीण के साथ लगते क्षेत्र भटाल खुर्द के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है।
ज्वालामुखी (नितेश): पुलिस थाना खुंडियां के तहत मामा के घर लैंटर डालने गए एक युवक का मझीण के साथ लगते क्षेत्र भटाल खुर्द के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नवीन चौधरी उर्फ विंटा निवासी अंब पठियार के रूप में हुई है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। मामले में जो भी संलिप्त होगा उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार थाना खुंडियां पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि मझीण के साथ लगते क्षेत्र भटाल खुर्द के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल, थाना प्रभारी खुंडियां रघुजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त क्षेत्र से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस के अलावा फोरैंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। बताते चलें कि 2 दिन में यह दूसरी घटना पुलिस के समक्ष पेश आई है। इससे पहले बीते रोज पुलिस को ज्वालामुखी के सुरानी रोड के साथ लगते कालीधार जंगल में 20 से 25 दिन पुराना क्षत-विक्षत शव मिला था, जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हुई है।
पुलिस को जगह-जगह मिले खून के धब्बे, जूते और खून लगी लकड़ियां
जिस जगह पुलिस ने शव बरामद किया है उस स्थान पर जंगल में लगी झाड़ियां तहस-नहस हुई मिली पाई गई हैं। यही नहीं, व्यक्ति के सिर पर चोट के निशान के अलावा उसके जूते कहीं और पड़े हुए मिले हैं जिन पर खून लगा हुआ था। वहीं जगह-जगह खून के धब्बों के साथ खून से सटी कुछेक लकड़ियां भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली हैं। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले एक वीडियो भी मृतक का वायरल हो चुका है, जिसमें वीडियो में कुछेक लोग साफ बोलते हुए देखे जा रहे हैं कि उक्त व्यक्ति मर गया है और उसको उठाया नहीं गया तो यहां लाकर घसीट कर फैंका दिया गया है। शव देखने के बाद पुलिस ने भी उसके शरीर पर आई चोटों को देखते प्रारंभिक जांच में ही यहां हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
पत्नी को फोन कर कहा था-गाड़ी भेजो, मुझे मार रहे
मृतक की पत्नी रेखा ने बताया कि उसे उसके पति ने रात साढ़े 10 बजे के करीब फोन किया था कि मुझे उसके ही रिश्तेदार मार रहे हैं और तुम जल्दी गाड़ी भेजो। हालांकि इस बीच ही व्यक्ति का उसकी पत्नी से भी संपर्क टूट गया और अगले दिन व्यक्ति का शव जंगल में मिला।
ताई ने रिश्तेदार पर गंभीर आरोप लगाए
बताते चलें कि नवीन अपनी पत्नी सहित मामा कर घर गया था और वह वहीं रुका था जबकि उसकी पत्नी शाम के लगभग उसी दिन घर वापस आ गई थी। उधर, नवीन की ताई ने भी रिश्तेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसके नौजवान लड़के को कितनी बेरहमी से मार दिया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने भी हत्या की ही आशंका जताई है।
मृतक के खिलाफ दर्ज हैं मामले
बताते चलें कि मृतक नवीन का बीता दौर क्राइम से जुड़ा हुआ पाया गया है। चोरी करने के आरोप में उस पर पहले भी ज्वालामुखी थाने में लगभग 3 मामले दर्ज हैं। किसी का फोन, बाइक से लेकर पैट्रोल तक चुराने के आरोप में उसके खिलाफ थाना ज्वालामुखी में मामले दर्ज हैं।
क्या कहते हैं डीएसपी ज्वालामुखी
डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मामले को लेकर सभी के बयान भी कलमबद्ध किए जा रहे हैं। फोरैंसिक टीम को बुलाकर भी साक्ष्य जुटाए गए हैं। बहरहाल मौके से पुलिस ने कुछ लकड़ी के डंडे, जूते और कपड़े बरामद किए हैं। मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के साथ उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here