Edited By Vijay, Updated: 11 Apr, 2025 06:34 PM

एसपी भगत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भोरंज पुलिस और एसआईयू के ज्वाइंट ऑप्रेशन में 130 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय कुमार (25) पुत्र स्व. बलबीर सिंह निवासी गांव सेऊ भोरंज के बारे में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।
हमीरपुर (अजय): एसपी भगत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भोरंज पुलिस और एसआईयू के ज्वाइंट ऑप्रेशन में 130 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय कुमार (25) पुत्र स्व. बलबीर सिंह निवासी गांव सेऊ भोरंज के बारे में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक यह आरोपी पिछले लम्बे अरसे से चिट्टे के व्यापार में संलिप्त था। यह भी जानकारी मिली है कि इस आरोपी पर एनडीपीएस के पहले ही 2 बड़े मामले दर्ज हैं। पंजाब के जीरकपुर में इस आरोपी से 60 ग्राम चिट्टा बरामद होने पर यह 19 माह की सजा काट चुका है। इसके साथ ही मंडी जिले के सुंदरनगर में भी पुलिस ने इससे 95 ग्राम चिट्टा बरामद किया था, जिसका मुकद्दमा अंडर ट्रायल है। पंजाब के एसएएस नगर मोहाली में इससे चिट्टा बरामद हुआ था। उसके उपरांत इसे 19 माह की सजा सुनाई गई थी।
कुछ चिट्टा लोगों को बेचा भी चुका था आरोपी
जानकारी के मुताबिक करीब 3 दिन पहले शिमला से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति ने हमीरपुर में दाखिल होकर कुछ चिट्टा लोगों को बेचा भी और बची हुई खेप आरोपी तक पहुंचाई थी परंतु पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी संजय कुमार को भोरंज पुलिस द्वारा शुक्रवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
आरोपी ने मोटर मैकेनिकल में की है आईटीआई
यह भी जानकारी मिली है कि युवक के माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह भोरंज के सेऊ गांव में अपने भाई के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी युवक मोटर मैकेनिकल में आईटीआई कर पिछले लंबे अरसे से दिल्ली, नोएडा और चंडीगढ़ में रहकर नौकरी कर चुका है।
आरोपी से पुलिस रिमांड में होंगे बड़े खुलासे
सूत्रों के मुताबिक पुलिस रिमांड में आरोपी कुछ अहम खुलासे कर सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में कुछ रसूखदार और अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस बेहद गोपनीय तरीके से आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी युवक की सीडीआर भी खंगाली जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उसकी सीडीआर भी खंगाली जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here