विमल नेगी मामला: बिलासपुर गई एस.आई.टी. की टीम से लिया फीडबैक, 2 को साफ होगी तस्वीर

Edited By Jyoti M, Updated: 01 May, 2025 10:57 AM

vimal negi case feedback taken from sit team that went to bilaspur

पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में बिलासपुर गई एस.आई.टी. की टीम लौट आई है और इस टीम से यहां शिमला पहुंचने पर फीडबैक लिया गया है। शिमला पुलिस इस मामले की यहां जांच में सिमटी हुई है, क्योंकि विमल नेगी का शव बिलासपुर के भाखड़ा...

शिमला (संतोष): पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में बिलासपुर गई एस.आई.टी. की टीम लौट आई है और इस टीम से यहां शिमला पहुंचने पर फीडबैक लिया गया है। शिमला पुलिस इस मामले की यहां जांच में सिमटी हुई है, क्योंकि विमल नेगी का शव बिलासपुर के भाखड़ा बांध में गाहघोड़ी के पास मिला था और पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर में हुआ है।

गठित एस.आई.टी. विमल नेगी की धर्मपत्नी द्वारा न्यू शिमला पुलिस थाना में आत्महत्या के लिए उकसाने के दर्ज मामले को लेकर तफ्तीश कार रही है। इसी कड़ी में एस.आई.टी. ने बिलासपुर के हार उस चप्पे की छानबीन की, जहां विमल नेगी को देखा गया और जहां उनका शव मिला है। उनके मोबाइल को लेकर भी विशेष सर्च ऑप्रैशन चलाया गया है। 

मीणा की बेल पर हाईकोर्ट में सुनवाई कल 

एस.आई.टी. द्वारा मुख्यारोपी निलंबित निदेशक देशराज, पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा सहित प्रोजैक्ट मैनेजरों सहित विमल नेगी की उच्चस्थ व अधीनस्थ कर्मियों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। मुख्यारोपी निलंबित निदेशक देशराज को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली हुई है, लेकिन इसी का हवाला देते हुए पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा ने भी जमानत के लिए आवेदन किया है, जिस पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी है और शिमला पुलिस भी अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी और इसके बाद ही मामले की तस्वीर साफ होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!