Edited By Kuldeep, Updated: 24 Mar, 2025 06:30 PM

भटियात की नैनीखड्ड पंचायत में बाहरी राज्यों से आए कुछ लोगों ने घर से जादू-टोना दूर करने के नाम पर एक लड़की से 10,000 रुपए की राशि ऐंठ ली।
तुनुहट्टी (संजय): भटियात की नैनीखड्ड पंचायत में बाहरी राज्यों से आए कुछ लोगों ने घर से जादू-टोना दूर करने के नाम पर एक लड़की से 10,000 रुपए की राशि ऐंठ ली। उसके बाद शातिर मौके से फरार हो गए। हालांकि बाद में लड़की की परिजनों ने शातिरों के परिवार को ढूंढ निकाला और ठगी की राशि भी वापस ले ली।
बाहरी राज्यों के कुछ लोगों ने नैनीखड्ड में परिवार सहित एनएच के नीचे खेतों में अपना डेरा जमाया। उसके बाद इन परिवारों के 2 लोग गले में माला और सफेद चोला पहन कर मेल पंचायत पहुंचे और लोगों के घरों में जाकर सामान व पैसे मांगने लगे। मेल गांव में घूमते-घूमते जब ये लोग स्थानीय अनिल धीमान के घर पहुंचे तो उस समय घर में अनिल की एक बेटी के अलावा कोई नहीं था। इस मौके का फायदा उठाते हुए इन लोगों ने जमा-2 में अध्ययनरत सोनिया को बताया कि उनके घर पर जादू टोना किया हुआ है। यदि इसे ठीक करना है तो कुछ पैसे लेकर आओ, लेकिन लड़की ने उन्हें पैसे नहीं दिए।
उन्होंने कहा कि उनके पैसे लेकर नहीं जाएंगे, बल्कि इन पैसों पर मंत्रोच्चारण करके वापस कर देंगे, ताकि जादू-टोना को ठीक किया जा सके। यह सुनकर सोनिया उनके झांसे में आ गई और 10,000 रुपए की राशि इन लोगों को थमा दी। कुछ समय वे घर पर बैठे रहे, लेकिन लड़की की आंख झपकते ही पैसे लेकर घर से रफूचक्कर हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनिया के माता-पिता घर पहुंचे और इन लोगों के बारे जानकारी दी। दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमें 2 लोग सफेद चोला पहने नजर आए। इसके बाद सोनिया के पिता अनिल ने जगह-जगह फोन कर इन लोगों बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्हें पता चला कि नैनीखड्ड में कुछ बाहरी लोगों ने डेरा जमाया हुआ है।
अनिल स्थानीय लोगों के साथ नैनीखड्ड पहुंचे। जब इन लोगों से पैसों के बारे में पूछताछ शुरू की तो वे मुकर गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने जब पुलिस बुलाने की बात कही तो एक महिला ने बताया कि ठगी करने वाले लोग तो पठानकोट की ओर चल गए हैं, लेकिन पैसे उनके पास ही हैं। उसके बाद महिला ने ठगी की गई 10,000 रुपए की राशि अनिल को वापस कर दी। इस घटना के बाद ये सभी लोग सोमवार को सुबह नैनीखड्ड से भी रफूचक्कर हो गए हैं।