Edited By Vijay, Updated: 04 Jul, 2025 02:44 PM

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक भयानक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें ट्रक चालक की माैक पर ही माैत हाे गई। यह हादसा पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चनेड़ के पास हुआ, जहां ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
चम्बा: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक भयानक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें ट्रक चालक की माैक पर ही माैत हाे गई। यह हादसा पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चनेड़ के पास हुआ, जहां ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर लगभग गहरी खाई में जा गिरा।
जानकारी के अनुसार ट्रक में टाइलें और अन्य निर्माण सामग्री लदी हुई थी और वह चम्बा की ओर जा रहा था। मृतक ट्रक चालक की पहचान राम स्वरूप के रूप में हुई है, जो राजस्थान के बीकानेर जिले के स्वनतसर गांव का रहने वाला था। राम स्वरूप ट्रक का मालिक भी बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही ट्रक खाई में गिरा ताे जोरदार आवाजें सुनकर आसपास के ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़ लगाई और स्थिति का जायजा लिया, साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक के ब्रेक फेल होने या सड़क पर फिसलन होने की आशंका जताई जा रही है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक