Edited By Vijay, Updated: 13 Feb, 2025 03:19 PM
![traders surrounded team during remove encroachment in main market](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_17_296664615ruckus-ll.jpg)
शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम और प्रशासन की टीम को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
हमीरपुर (राजीव): शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम और प्रशासन की टीम को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। तहसीलदार और नगर निगम अधिकारियों के साथ पहुंची टीम ने जैसे ही दुकानदारों को सड़क की नाली से ऊपर रखे गए सामान को हटाने का निर्देश दिया, वैसे ही व्यापारी भड़क उठे और मौके पर भारी हंगामा खड़ा हो गया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_17_507154604team.jpg)
व्यापारियों ने दोटूक शब्दों में कहा कि वे सिर्फ सड़की की नाली और सफेद पट्टी तक ही अपना सामान रखेंगे, जिससे ग्राहकों को भी परेशानी न हो और व्यापार भी सुचारू रूप से चलता रहे। दुकानदारों ने यह भी तर्क दिया कि बाजार में पहले से ही जगह की कमी है और यदि उन्हें पूरी तरह से सड़क की नाली के ऊपर से सामान हटाने को कहा जाता है तो उनका व्यवसाय प्रभावित होगा।
वहीं दूसरी ओरअधिकारियों का कहना था कि सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए नाली के ऊपर से रखे गए सामान को हटाना होगा ताकि सड़क पर पैदल चलने वालों और वाहनों को आसानी हो।
बता दें कि शहर का मुख्य बाजार अतिक्रमण के चलते सिकुड़ गया है, जिसको लेकर आज प्रशासन की टीम मौके पर कार्रवाई करने आई थी। बाजार में अधिकारियों और व्यापारियों के बीच घंटों तक इस बात को लेकर तकरार चलती रही, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here