Himachal: इस बार कल्पा में पर्यटक ले सकेंगे आइस और रोलर स्केटिंग का मजा

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Oct, 2024 12:39 PM

tourists will be able to enjoy ice and roller skating in kalpa

सर्दियों में साहसिक खेलों के शौकीन युवाओं और पर्यटकों के लिए कल्पा एक नई दिशा में बढ़ रहा है। युवा इस बार यहां आइस स्केटिंग और रोलर स्केटिंग का मजा ले सकेंगे।

हिमाचल डेस्क। सर्दियों में साहसिक खेलों के शौकीन युवाओं और पर्यटकों के लिए कल्पा एक नई दिशा में बढ़ रहा है। युवा इस बार यहां आइस स्केटिंग और रोलर स्केटिंग का मजा ले सकेंगे। आठ साल के लंबे इंतजार के बाद, यहां आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है, जो करीब एक हफ्ते में पूरा होने की उम्मीद है।

निर्माण की जानकारी\

इस आइस स्केटिंग रिंक का निर्माण 49 लाख रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है। यह रिंक न केवल स्थानीय युवाओं को साहसिक खेलों में प्रशिक्षण देने का मौका प्रदान करेगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी स्केटिंग का आनंद लेने का अवसर देगा।

रोजगार के नए अवसर

इस नई सुविधा के साथ, न केवल पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे भी खुलेंगे। स्केटिंग रिंक के आसपास विभिन्न गतिविधियों और सेवाओं के लिए स्थानीय लोगों को काम मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी।

बता दें कि आइस स्केटिंग रिंक का कार्य कांग्रेस सरकार के पूर्व कार्यकाल में साल 2016 में शुरू हुआ था। इसे वर्ष 2022 में पूरा किया गया, लेकिन जब रिंक में प्रशिक्षण लिया गया, तो असफल रहा। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देश पर फिर से रिंक का काम शुरू किया गया।

रिंक में पहले पत्थर बिछाए गए, उसके बाद पीसीसी और कोटा स्टोन लगाकर इसे तैयार किया जा रहा है। आइस स्केटिंग एसोसिएशन किन्नौर के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में कल्पा में रिंक के निर्माण के लिए 49,02,478 राशि की स्वीकृति मिली थी।

रिंक का निर्माण कार्य वर्ष 2016 से शुरू हुआ था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद काम अधर पर लटका रहा। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के प्रयासों से कल्पा में एकमात्र रिंक तैयार हो रहा है। इसमें युवा स्केटिंग के साथ रोलर स्केटिंग का भी मजा लेंगे। 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!