Mandi: नलसर में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Jyoti M, Updated: 09 Feb, 2025 03:31 PM

thieves broke the locks of three shops in nalsar

गत रात्रि चोरों ने नलसर में तीन दुकानों के ताले तोड़ डाले। जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे नलसर में टेलर की दुकान में सो रहे एक कारीगर को साथ वाली दुकान से ताले तोड़ने की आवाज आई तो उसने अपने मालिक को फोन किया और शोर मचाया तो चोर भाग...

नेरचौक, (हरीश): गत रात्रि चोरों ने नलसर में तीन दुकानों के ताले तोड़ डाले। जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे नलसर में टेलर की दुकान में सो रहे एक कारीगर को साथ वाली दुकान से ताले तोड़ने की आवाज आई तो उसने अपने मालिक को फोन किया और शोर मचाया तो चोर भाग निकले। बाहर आकर देखा तो साथ वाले लोक मित्र केंद्र का शटर का ताला टूटा हुआ था और एक दुकान और जोकि जनरल स्टोर की है, उसके ताले भी टूटे हुए पाए गए वहीं कुछ ही दूरी पर एक टी स्टॉल का शटर भी चोर खुला छोड़ कर भाग चुके थे। जब तक व्यापारी इकट्ठे हुए तो उन्हें कोई हाथ नहीं लगा।

गनीमत यह रही कि दुकानों से किसी भी प्रकार का सामान चोरी नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के बयान कलमबद्ध किए। इस संबंध में डी.एस.पी. हैडक्वार्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर चली गई थी। व्यापारियों की शिकायत दर्ज कर दी गई है चोरों की धर पकड़ के लिए कार्यवाही जारी है।

पहले भी हो चुकी हैं चोरियां

विदित रहे कि नलसर व इसके आसपास ऐसी घटना महीने में चौथी बार हो चुकी है। 15 जनवरी को नलसर में एक रैडीमेड की दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान और नकदी चोर चुराकर ले गए थे, उसके बाद एक ही रात को लोहारा में पांच दुकानों के ताले चोरों ने तोड़े और वहां से कुछ नकदी भी चुराई।

अभी हाल ही में 4 फरवरी को नलसर में एक सब्जी की दुकान व चाय की दुकान में भी ताले तोड़े हैं। सभी मामलों में एक बात सामान्य पाई गई है कि जिन भी दुकानों के ताले तोड़े गए हैं, वह ताले भी गायब हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!