Himachal: मैकेनिक कर रहा था बाइक साफ, फिर अचानक से दिखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश..

Edited By Jyoti M, Updated: 29 May, 2025 01:01 PM

then suddenly he saw something that stunned him

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िला मुख्यालय के पास डुगा क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसके कारण चारों तरफ हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय मैकेनिक राजकुमार अपनी दुकान पर हमेशा की तरह काम कर रहे थे, और वह एक बाइक की...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िला मुख्यालय के पास डुगा क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसके कारण चारों तरफ हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय मैकेनिक राजकुमार अपनी दुकान पर हमेशा की तरह काम कर रहे थे, और वह एक बाइक की मरम्मत कर रहे थे तब बाइक के इंजन से एक बेहद ज़हरीला रसल वाइपर सांप निकल आया, जिसने सबको हैरान कर दिया।

मोटा रसल वाइपर सांप कुंडली मारे बैठा था। यह सांप इतना ज़हरीला होता है कि इसका एक डंक भी जानलेवा साबित हो सकता है। सांप को देखते ही राजकुमार की सतर्कता बढ़ गई। लगभग एक घंटे तक राजकुमार ने आस पास के लोगों की मदद से बड़ी सावधानी और धैर्य के साथ सांप को बाहर निकालने की कोशिश की। उन्होंने किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए विशेषज्ञ उपकरणों का इस्तेमाल किया। सांप को पकड़ने के बाद, उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि रसल वाइपर भारत के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक है और इसकी मौजूदगी शहरी या आबादी वाले इलाक़ों में बेहद ख़तरनाक हो सकती है। राजकुमार की इस सूझबूझ और शांत स्वभाव ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया और उनकी जान भी बाल-बाल बच गई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!