प्रदेश सरकार युवाओं को नशे से बचाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कर रही कार्य: संजय अवस्थी

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Feb, 2025 05:09 PM

the state government is working with determination sanjay awasthi

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा पीढ़़ी को नशे से बचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में बड़ोग प्रीमियम लीग (बी.पी.एल.) संस्करण-5...

हिमाचल डेस्क। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा पीढ़़ी को नशे से बचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। संजय अवस्थी अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में बड़ोग प्रीमियम लीग (बी.पी.एल.) संस्करण-5 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। यह खेल-कूद प्रतियोगिता एक माह तक आयोजित की गई। इसमें 18 टीमों ने भाग लिया।

संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां नशे के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही अमल में ला रही है वहीं विद्यालय स्तर से लेकर महाविद्यालय स्तर तक युवाओं को इस बुराई के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार को सभी युवाओं, अभिभावकों और अध्यापकों का साथ चाहिए ताकि सभी एकजुट होकर नशे को समाप्त करने में सहायक बन सके। उन्होंने कहा कि नशे से युवाओं को बचाने में खेल सर्वोत्तम है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके शारीरिक विकास की ओर प्रेरित करने के लिए समय-समय पर खेल-कूद प्रतियोगिताएं करवाना आवश्यक है।

विधायक ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी एक अच्छा नागरिक भी होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के युवाओं के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार ने खिलाड़ियों की डाईट मनी को 75 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए किया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की ईमान राशि में भी सरकार द्वारा ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास किया जाए तथा नशे से बचाव के लिए खेलों को अधिक से अधिक महत्व दिया जाए।

उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में सभी लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल अर्की में बेहतर जांच सुविधा के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए लगभग 50 लाख रुपए स्वीकृत किए जा चुके है और शीघ्र ही इसे अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विजेता टीम महादेव इलेवन सरयांज को 11 हज़ार रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम बनिया देवी को 7100 रुपये व टॉफी देकर सम्मानित किया।

उन्होंने हनुमान बडोग से मनलोग बडोग सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए 01 लाख रुपए, खेल मैदान बडोग के निर्माण कार्य के लिए 01 लाख रुपए, नेहरू युवा क्लब मनलोग बडोग को एक किक्रेट किट, युवक मंडल बडोग को उपकरण के लिए 15 हज़ार रुपए तथा आयोजन समिति बड़ोग को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मण्डल रनोह खालसा भवन निर्माण कार्य के लिए 1.5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हनुमान बडोग में 35 लाख रुपए की लागत से शीघ्र ही सिंचाई कुल्ह का निर्माण कार्य किया जाएगा। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के उप प्रधान कर्मचंद, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के वार्ड सदस्य अशोक कुमार, कृष्ण चन्द, कांता देवी, निशा देवी, सुनीता, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के पूर्व प्रधान कृष्ण चन्द, ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड सदस्य धनीराम ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, नेहरू युवा क्लब मनलोग बड़ोग के प्रधान पंकज कुमार, खेल समिति बड़ोग प्रीमियम लीग के अध्यक्ष लकी शर्मा, महिला मण्डल मनलोग बड़ोग की प्रधान सुनीता, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादवेंद्र पाल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित थे।  

   

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!