Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 07:19 PM
चम्बा शहर के बनगोटू मोहल्ला में लाखों के गहने व नकदी चोरी के मामले में पुलिस को शिकायत मिलने के बाद 24 घंटे के भीतर चोर को पकड़ लिया है।
चम्बा (रणवीर ): चम्बा शहर के बनगोटू मोहल्ला में लाखों के गहने व नकदी चोरी के मामले में पुलिस को शिकायत मिलने के बाद 24 घंटे के भीतर चोर को पकड़ लिया है। इसके बाद पुलिस ने चोर को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। चोर ने खिड़की के रास्ते से घुसकर सोने की 2 चूड़ियां, 4 लेडीज रिंग, 1 अंगूठी व 50,000 रुपए चुराए थे।
पुलिस को दी गई शिकायत में चम्बा शहर के मोहल्ला बनगोटू के निवासी वरुण सोनी पुत्र राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बीते माह 9 जनवरी को चंडीगढ़ गए हुए थे तो चोर ने उनके घर में खिड़की के रास्ते घुस कर करीब 5 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए। इसके साथ 50,000 रुपए की नकदी भी उड़ा ली। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि बीते 8 फरवरी को चंडीगढ़ से जब वह अपने चम्बा स्थित घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनके घर के ऊपरी मंजिल की लाइट जली हुई थी और घर भीतर से बंद था। जब घर की खिड़कियों को जांचा तो एक खिड़की खुली थी जिसके माध्यम से चोर घर में घुसा और भीतर से बंद दरवाजा खोला।
घर में जांच करने पर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए तुरंत जांच प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान जांच में चम्बा शहर के ओबड़ी मोहल्ला के एक व्यक्ति पर चोरी का शक हुआ जिसके बाद उससे पूछताछ की। गहनता से पूछताछ करने पर उसने चोरी करने की बात को स्वीकारा। चोरी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया। पुलिस अब गहनों व चोरी किए गए पैसों के बारे में पूछताछ कर रही है कि चोर ने पैसे कहां खर्च किए हैं।
एसपी चम्बा, अभिषेक यादव ने कहा कि चोरी हुए सोने के आभूषणों सहित नकदी बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। चोरी के मामले में व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 1 दिन का रिमांड मिला है।