Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 03:54 PM
हमीरपुर शहर के मध्य में एक मात्र बाल स्कूल का ग्राऊंड पिछले 6 महीने से बन्द पड़ा हुआ है। इसके चलते शहरवासियों और खिलाड़ियों को ग्राऊंड की सुविधा न मिलने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर शहर के मध्य में एक मात्र बाल स्कूल का ग्राऊंड पिछले 6 महीने से बन्द पड़ा हुआ है। इसके चलते शहरवासियों और खिलाड़ियों को ग्राऊंड की सुविधा न मिलने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बाल स्कूल ग्राऊंड में लगभग 37 लाख रुपए की लागत से उसमें बारमुंडा घास लगाया है, लेकिन यह घास ग्रोथ नहीं कर पा रहा।
बता दें कि अब यह घास सूखने लग पड़ा है। बाल स्कूल के ग्राऊंड को विकसित करने व खिलाड़ियों की सुविधा के लिए इसमें घास लगाने के साथ ही इसके चारों ओर फुटपाथ बनाने का कार्य पिछले दिनों हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाल स्कूल ग्राऊंड के जीर्णोद्धार के कार्य का उद्घाटन भी किया था। खिलाड़ियों के साथ-साथ लोगों को लगा था कि उन्हें जल्द ही शहर के बीच सुंदर व हराभरा खेल मैदान मिलेगा, लेकिन अभी तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
ग्राऊंड लोगों व खिलाड़ियों के लिए कब खुलेगा यह भी कहना मुश्किल है। इससे खिलाड़ियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं, क्योंकि शहर के बीच खिलाड़ियों को खेलने के लिए यही एकमात्र ग्राऊंड था।
लोक निर्माण विभाग के हमीरपुर मंडल के लोकल जे.ई. महेश गौतम का कहना है कि बाल स्कूल के ग्राऊंड में बारमुंडा घास लगाया गया है तथा ग्राऊंड के जीर्णोद्धार कार्य पर करीब 37 लाख खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि घास अगर बीच-बीच में सूख रही होगी तो वहां पर दोबारा संबंधित ठेकेदार घास लगाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राऊंड की पूरी देखरेख का जिम्मा अभी संबंधित ठेकेदार के पास ही है, जब तक घास पूरी तरह चल नहीं पाती तब तक वही ठेकेदार इसकी देखरेख करेगा।