Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jan, 2025 11:32 AM
हरदासपुरा स्थित शनिदेव मंदिर से वाया डी.ए.वी. स्कूल होकर लोअर जुलाहकड़ी मार्ग की खस्ता हालत हो गई है तथा इसमें जगह-जगह पत्थर निकल आए हैं। वहीं मार्ग तंग होने से हादसे का भी अंदेशा बना है। इसके चलते राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का...
चम्बा, (प्रवीण): हरदासपुरा स्थित शनिदेव मंदिर से वाया डी.ए.वी. स्कूल होकर लोअर जुलाहकड़ी मार्ग की खस्ता हालत हो गई है तथा इसमें जगह-जगह पत्थर निकल आए हैं। वहीं मार्ग तंग होने से हादसे का भी अंदेशा बना है। इसके चलते राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस मार्ग पर लगभग 7 वर्ष पहले तारकोल बिछाई गई थी, उसके बाद विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। इस सड़क से लगभग 5000 लोग जुड़े हैं और रोज आवाजाही करते हैं। सड़क के किनारे नालियां नहीं बनने से पानी सड़क के बीचोंबीच बहता रहता है जिससे सड़क पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा रहता है। लोअर जुलाहकड़ी निवासी जीत सिंह ने कहा कि अब लोअर जुलाहकड़ी व हरदासपुरा वार्ड कमेटी के अधीन गया है, हालांकि पहले इस मार्ग का रखरखाव लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता था, लेकिन कमेटी में जाने के बाद विभाग इस मार्ग की सुध लेना भूल चुका है।
दिनेश कुमार, एस.डी.ओ., लोक निर्माण विभाग चम्बा ने कहा कि मार्ग में बने गड्ढों को जल्द भर दिया जाएगा, वहीं अभी ऑफ सीजन चला हुआ है। गर्मियों में यहां पर तारकोल डलवा दी जाएगी।
नीलम नैय्यर, अध्यक्ष, नगर परिषद ने कहा कि यह मार्ग सबसे पहले चम्बा से भरमौर के लिए लोक निर्माण विभाग ने बनाया है जोकि नगर परिषद के दायरे में नहीं आता है। इस मार्ग का रखरखाव लोक निर्माण विभाग के अधीन है।