Chamba: नगर परिषद ने बिना अनुमति लगाए होर्डिंग और बैनर हटाए

Edited By Vijay, Updated: 25 Feb, 2025 04:42 PM

the city council removed hoardings and banners without permission

नगर परिषद चम्बा की टीम ने शहर के सबसे बड़े वार्ड सुल्तानपुर में बिना अनुमति लगाए गए अवैध होर्डिंग्स व बैनर हटाए।

चम्बा (रणवीर) : नगर परिषद चम्बा की टीम ने शहर के सबसे बड़े वार्ड सुल्तानपुर में बिना अनुमति लगाए गए अवैध होर्डिंग्स व बैनर हटाए। नगर परिषद को कुछ समय से बिना अनुमति के होर्डिंग्स व बैनर लगाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद नगर परिषद ने कार्रवाई कर अवैध होर्डिंग्स व बैनर को उखाड़ कर नगर परिषद कार्यालय में जमा किया।

नगर परिषद के पदाधिकारियों ने शहर के 11 वार्डाें सहित हाईवे किनारे लगे होर्डिंग्स और बैनरों को हटाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। अब शहर की सड़कों, गलियों और बिजली के खंभों पर बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग्स हटाए जाएंगे। नगर परिषद ने समस्त दुकानदारों और कारोबारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर शहर में दोबारा दुकानदार या कारोबारी ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नगर परिषद चम्बा की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। बीते कुछ समय से शहर में लगे होर्डिंग्स और बैनर चम्बा की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे थे। सड़क किनारे जहां जगह मिली, वहां होर्डिंग्स लगा दिए थे। इसके अलावा बिजली बोर्ड के खंभों तक को दुकानदारों और कारोबारियों ने नहीं छोड़ा। अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए नगर परिषद ने टीम का गठन किया है, जिसके तहत बैनरों को उखाड़ने का अभियान आगामी समय में भी चलाया जाएगा।

नगर परिषद ने साफ किया है कि इसके बाद किसी दुकानदार या फिर अन्य लोगों ने बिना अनुमति के होर्डिंग चस्पां किए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी भुगतना पड़ेगा। नगर परिषद चम्बा अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि नगर परिषद चम्बा के सुल्तानपुर वार्ड में बिना अनुमति के लगाए गए होर्डिंग्स व बैनर को जब्त किया गया है। वहीं दुकानदारों और कारोबारियों को भी जागरूक किया गया है, ताकि वे पहले अनुमति की जांच कर लें। शहर के अन्य वार्ड में भी होर्डिंग्स व बैनर को हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!