Edited By Kuldeep, Updated: 23 Dec, 2024 05:02 PM
हमीरपुर शहर के वार्ड नं.-4 शिवनगर में बुधवार को 12.63 लाख रुपए की चोरी करने के मामले को लेकर सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई आरोपी प्रवासी महिला पूजा से रिमांड के दौरान पुलिस कई बिन्दुओं पर गहन पूछताछ करेगी।
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर शहर के वार्ड नं.-4 शिवनगर में बुधवार को 12.63 लाख रुपए की चोरी करने के मामले को लेकर सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई आरोपी प्रवासी महिला पूजा से रिमांड के दौरान पुलिस कई बिन्दुओं पर गहन पूछताछ करेगी। सदर पुलिस ने उक्त आरोपी महिला से चोरी के समय पहने कपड़े को बरामद करने पर काम शुरू किया है, जिन्हें पहन कर वह घटनास्थल के नजदीकी घरों में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी।
इसके साथ ही जिस घर में उसने चोरी की थी उसके सीसीटीवी को भी वह चुरा कर ले गई थी उसे बरामद करने के बारे में भी पुलिस का फोकस रहेगा। फिलहाल पुलिस को उससे 52 हजार रुपए नकद और करीब साढ़े 4 लाख रुपए की कीमत की ज्वैलरी बरामद हुई है, जो युवती के अनुसार उसने चोरी के पैसों से खरीदी थी। पुलिस चोरी की गई करीब साढ़े 7 लाख रुपए की शेष नकदी बारे भी उससे सख्ती से पूछताछ करेगी और उसे बरामद करने का प्रयास करेगी। हैरान करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार की गई महिला पर एक दर्जन के करीब चोरी के मामले थाने में पहले ही दर्ज हैं। इससे पता चलता है कि महिला चोरी के कार्य में काफी पहले से सक्रिय थी।
ज्वैलर्स से पूछताछ कर सकती है पुलिस
सूत्रों से जानकारी मिली है कि चोरी करने के मामले में गिरफ्तार की गई आरोपी प्रवासी महिला पूजा ने चोरी किए पैसों से हमीरपुर के एक ज्वैलर्स से करीब साढ़े 4 लाख नकदी देकर गहने खरीदे थे। हालांकि आरोपी महिला के मुताबिक उसे ज्वैलर्स द्वारा कच्चा बिल थमाया गया था। पुलिस इस मामले में उस ज्वैलर्स से भी पूछताछ कर सकती है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि जब शहर में लाखों की नकदी की चोरी होने की बात आग की तरह फैल गई थी तो उस ज्वैलर्स ने उस कबाड़ का काम करने वाली महिला के पास साढ़े 4 लाख रुपए नकद देखकर भी पुलिस को क्यों सूचित नहीं किया।