Edited By Jyoti M, Updated: 27 Jan, 2025 10:30 AM
हमीरपुर जिले के बड़सर थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक राहुल कुमार, निवासी गांव संतला निहरी, तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान राहुल ने अपने थैले से एक...
हिमाचल डेस्क। हमीरपुर जिले के बड़सर थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक राहुल कुमार, निवासी गांव संतला निहरी, तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान राहुल ने अपने थैले से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला और उसे तुरंत निगल लिया। बाद में राहुल ने बताया कि उसने लिफाफे के साथ हेरोइन (चिट्टा) निगला है।
कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
दर्ज हैं कई मामले
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी पहले से ही नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस से भागने की कोशिश
इससे पहले, 21 जनवरी 2025 को आरोपी ने पुलिस का नाका तोड़कर भागने की कोशिश की थी। वह नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में लंबे समय से सक्रिय है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अद्द इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 10,000 रुपये की नकद राशि बरामद की गई।