Edited By Vijay, Updated: 06 Feb, 2025 07:32 PM
![teachers attendance will be taken through biometrics in schools](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_31_335323183biomatric-ll.jpg)
अब स्कूलों में शुरू हो रहे नए सत्र में शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ की हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन से ही लगानी होगी।
सोलन (ब्यूरो): अब स्कूलों में शुरू हो रहे नए सत्र में शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ की हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन से ही लगानी होगी। इससे पहले भी ऑनलाइन हाजिरी लग रही थी, लेकिन कई स्कूलों की मशीनें खराब पड़ी थीं। इसके चलते शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि स्कूल खुलने से पहले इन मशीनों को दुरुस्त करवा लें। नए सत्र से बायोमीट्रिक मशीन से ही हाजिरी लगाई जाएगी। मशीन खराब या किसी अन्य कारण से हाजिरी न लगने पर इसकी जानकारी विभाग को देनी होगी।
जिला में अब शिक्षकों और अन्य स्कूल स्टाफ को बंक मारना आसान नहीं होगा। शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ को समय पर स्कूल पहुंचना होगा और समय पर स्कूल छोड़ना होगा। समय पर हाजिरी न लगने पर उन्हें सेलरी में कट लगने की कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में ड्यूटी के समय गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों सहित स्कूल के अन्य स्टाफ की मनमानी पर रोक लग सकेगी। रोजाना हाजिरी का रिकॉर्ड का निदेशालय के पास भी रहेगा।
शिक्षा उपनिदेशक गोपाल चौहान अधिकतर स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी ही लग रही है। कुछ स्कूलों में नैटवर्क और मशीन खराब थी, लेकिन इन्हें भी दुरुस्त करवा दिया है। शिक्षकों को हाजिरी स्कूल की घंटी बजने से पहले लगानी होगी। अगर 10 बजे स्कूल लग रहा है तो ठीक 10 बजे से पहले हाजिरी लग जानी चाहिए। वहीं छुट्टी हो जाने के बाद भी हाजिरी लगानी होगी, अन्यथा शॉर्ट डे काऊंट होगा। मशीन में सभी शिक्षकों के स्कूल आने-जाने का रिकाॅर्ड ऑनलाइन दर्ज होगा। विभाग के उच्चाधिकारी अपने ऑफिस में बैठ कर शिक्षकों की जानकारी ले सकेंगे।