Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jul, 2025 04:06 PM

नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 7 में एक रिहायशी मकान में चोरी का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुजानपुर राकेश धीमान ने बताया कि गत सोमवार देर शाम को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 7 में मकान के दरवाजे पर...
सुजानपुर (अश्वनी): नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 7 में एक रिहायशी मकान में चोरी का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुजानपुर राकेश धीमान ने बताया कि गत सोमवार देर शाम को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 7 में मकान के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ कर भीतर रखे पीतल के बर्तनों चुराकर चोर फरार हो गए हैं। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
प्रथम दृष्टता पता चला कि यह कार्य किसी नशेड़ी द्वारा किया गया है, क्योंकि मकान काफी समय से बंद पड़ा है तथा इसमें कोई भी नहीं रहता है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने चोरी बारे सूचना दी उसके घर भूंपल में हैं और वार्ड नंबर 7 में उसके ससुराल हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को घर के भीतर कोई भी कीमती सामान नहीं मिला।
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने इस घटना को किस समय अंजाम दिया है, उसके लिए रिहायशी मकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ-साथ शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करके छानबीन शुरू कर दी है।