Shimla: 'हम डॉक्टरों के आगे गिड़गिड़ाते रहे पर नहीं मिला इलाज!' IGMC में महिला की माैत के बाद बेटे ने लगाए गंभीर आराेप

Edited By Vijay, Updated: 25 Jul, 2025 12:51 PM

son expressed pain in video after the death of his mother

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी शिमला में इलाज में कथित लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की माैत के बाद उसके बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांझा करते हुए आरोप लगाया कि उसकी मां को समय पर...

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी शिमला में इलाज में कथित लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की माैत के बाद उसके बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांझा करते हुए आरोप लगाया कि उसकी मां को समय पर उपचार नहीं मिला, जिससे उनकी मौत हो गई। वीडियो में व्यक्ति ने दावा किया कि वह इमरजैंसी वार्ड में एक-एक डॉक्टर से अपनी मां के इलाज के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन सभी ने उसे नजरअंदाज किया।
PunjabKesari

वीडियो में व्यक्ति भावुक स्वर में कहता है कि मैं, मेरी बहन, मेरा भाई और मेरी पत्नी हम सभी आईजीएमसी के इमरजैंसी वार्ड में एक-एक डॉक्टर के आगे गिड़गिड़ाते रहे। मेरी मां तड़प रही थीं, लेकिन कोई तुरंत इलाज देने को तैयार नहीं हुआ। जिन दो डॉक्टरों के जिम्मे मेरी मां का इलाज था, वो सामने से गुजरे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। हम लगभग एक घंटे तक अस्पताल के गलियारों में दौड़ते रहे, मगर किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। 

व्यक्ति ने आगे बताया कि काफी देर बाद जब उसने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, तब जाकर इलाज शुरू किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसने बताया कि मेरी मां का दाखिला तो हो गया था, पर जब तक इलाज शुरू हुआ तब तक उनकी हालत और बिगड़ चुकी थी। व्यक्ति ने बताया कि बाद में एक डॉक्टर में मिले, जो बहुत अच्छे थे, लेकिन उन्हें भी समय पर इलाज का मौका नहीं दिया गया।

इस पूरे मामले पर जब अस्पताल प्रशासन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो आईजीएमसी के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अमन ने कहा कि फिलहाल उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। हम मामले की पूरी जानकारी लेंगे, अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। मरीजों को बेहतर सेवाएं देना हमारी प्राथमिकता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया है। कई लोग अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!