Solan: नशे की ओवरडोज ने ली युवक की जान, घबराए दोस्त ने छिपाई मौ-त की बात, नहर में फेंका शव

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Apr, 2025 03:11 PM

solan young man dies due to drug overdose

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मलपुर गांव के रहने वाले युवक गुरविंद्र सिंह उर्फ गिंदी की मौत नशे की ओवरडोज से हो गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि उसके ही दोस्त राजा ने न केवल उसकी मौत की बात...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मलपुर गांव के रहने वाले युवक गुरविंद्र सिंह उर्फ गिंदी की मौत नशे की ओवरडोज से हो गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि उसके ही दोस्त राजा ने न केवल उसकी मौत की बात छुपाई, बल्कि उसके शव को पंजाब के मोरिंडा के पास एक नहर में फेंक दिया।

गुरविंद्र के भाई अभिषेक सैनी ने बताया कि उनका भाई बीते दिन से लापता था। आखिरी बार उसे उसके दोस्त राजा के साथ देखा गया था। रात भर वह घर नहीं लौटा, जिससे परिवार वाले परेशान हो गए। देर रात अभिषेक को व्हाट्सएप पर राजा का एक वॉयस मैसेज मिला, जिसमें उसने कबूल किया कि गुरविंद्र की मौत नशे की ओवरडोज से हो गई है। डर की वजह से उसने शव को मोरिंडा की एक नहर में फेंक दिया और गुरविंद्र की गाड़ी लेकर जालंधर भाग गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजा को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने गुरुवार दोपहर बाद मोरिंडा के पास से शव को नहर से बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गुरविंद्र ने किस तरह के नशे का सेवन किया था और उसके दोस्त राजा की इस घटना में कितनी संलिप्तता है।

यह घटना हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे को लेकर एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है। खासकर चिट्टा जैसे खतरनाक नशे ने युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और प्रशासन से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इलाके में नशे के सौदागर सक्रिय रहते हैं और पुलिस को इन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और अपने जीवन को बर्बाद न करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!