Edited By Jyoti M, Updated: 17 Nov, 2024 05:36 PM
क्षेत्र के सलोगड़ा में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार राकेश गुप्ता निवासी ओल्ड कथेड ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह जय भोले स्टील और सिमैंट ट्रेडर्स सलोगडा नाम से हार्डवेयर की...
सोलन (अमित): क्षेत्र के सलोगड़ा में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार राकेश गुप्ता निवासी ओल्ड कथेड ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह जय भोले स्टील और सिमैंट ट्रेडर्स सलोगडा नाम से हार्डवेयर की दुकान चला रहा है।
11 नवम्बर को सुबह जब उसने दुकान खोली तो देखा कि कुछ सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था तथा नकदी वाला दराज खुला था। जब दुकान में सामान चैक किया तो दुकान से 25000 रुपए की नकदी व 70000 रुपए का सामान गायब था। जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो पाया कि एक व्यक्ति दुकान में घुसा हुआ था।
सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी कीे पहचान की। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था परन्तु पुलिस द्वारा आरोपी सुनील उर्फ शिलु निवासी सलोगड़ा को धर्मपुर के सनवारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी से चोरी की नकदी और सामान भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन व जिला शिमला के बालूगंज थाने में मामले पंजीकृत हैं।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here