Solan: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Apr, 2025 05:16 PM

solan suspicious death of newly married woman

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र के रामपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका का नाम नेहा झींझरी था, जो पंजाब के आनंदपुर साहिब की रहने वाली थी और उसकी शादी करीब पांच महीने पहले नालागढ़ के एक आर्मी...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र के रामपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका का नाम नेहा झींझरी था, जो पंजाब के आनंदपुर साहिब की रहने वाली थी और उसकी शादी करीब पांच महीने पहले नालागढ़ के एक आर्मी जवान से हुई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

नेहा के परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे जहर देकर मार डाला और फिर इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गए। उनका कहना है कि नेहा की हालत गंभीर होने के बावजूद उसे समय पर उपचार नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने यह भी कहा कि गांव के लोग भी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे और कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। नेहा के परिवार ने पुलिस को इस मामले में गंभीर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई और परिजनों का विरोध

इस घटना के बाद, नेहा के परिजन सबसे पहले जोघों पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन वहां उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई घंटों तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने नालागढ़ पुलिस थाने का रुख किया और वहां धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण वे सड़क पर उतरने को मजबूर हुए। परिजनों का कहना था कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

डीएसपी की ओर से गिरफ्तारी की जानकारी

इस बीच, नालागढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि दो अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। डीएसपी ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि पुलिस ने शुरू से ही मामले की गंभीरता से जांच शुरू की थी। धरना समाप्त करने के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच का कार्य शुरू कर दिया है।

पोस्टमॉर्टम से होगा मौत का कारण साफ

नेहा की मौत के बाद उसका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सटीक कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!