Solan: राज्यपाल ने नशामुक्त हिमाचल के लिए सामूहिक प्रयासों का समर्थन किया

Edited By Jyoti M, Updated: 15 Jan, 2025 09:07 AM

solan governor supports collective efforts for drug free himachal

जिला सोलन के अर्की में ‘खेल खिलाओ-नशा भगाओ’ अभियान के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सामुदायिक प्रयासों के माध्यम से नशे की लत से निपटने के महत्व पर जोर दिया। अर्की वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक माह तक चलने वाले...

हिमाचल डेस्क। जिला सोलन के अर्की में ‘खेल खिलाओ-नशा भगाओ’ अभियान के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सामुदायिक प्रयासों के माध्यम से नशे की लत से निपटने के महत्व पर जोर दिया। अर्की वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक माह तक चलने वाले इस अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अनूठी और प्रभावशाली पहल समाज को नशे के दुष्प्रभाव से मुक्त करने के लिए प्रभावी बनाती है।

राज्य की समृद्ध परंपराओं और मूल्यों की रक्षा और संवर्धन के लिए सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ सरकारी एवं सामूहिक प्रयास भी आवश्यक हैं।  राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित होकर, मैंने एक वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश में नशा विरोधी अभियान आरम्भ किया था। हालांकि प्रगति धीरे-धीरे हुई है, लेकिन इस खेल-आधारित जागरूकता कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सकारात्मक गति को दर्शाता है।

श्री शुक्ल ने कहा कि इस तरह की पहल तभी सफल हो सकती है जब इसे राजनीतिक प्रभावों से मुक्त रखा जाए। इस आंदोलन में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए उन्होंने महिलाओं को नशे की लत के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाली सबसे मजबूत ताकत बताया। वीरता की भूमि के रूप में हिमाचल की समृद्ध विरासत को दर्शाते हुए उन्होंने चिंता व्यक्त की कि युवाओं में नशे की लत भविष्य की पीढ़ियों को कमजोर कर सकती है।

राज्यपाल ने पंचायती राज प्रतिनिधियों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया। राज्यपाल ने ‘खेल-खिलाओ-नशा भगाओ’ अभियान के माध्यम से युवाओं, अभिभावकों, शिक्षकों और समुदायों के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वह लोगों को स्वास्थ्य और सकारात्मकता को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में परिवारों, स्कूलों, समाज और सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक ऐसा हिमाचल बनाएं, जहां हमारे युवा नशे की बेड़ियों से मुक्त होकर शिक्षा, खेल और सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से सशक्त बनकर प्रदेश के विकास में सहयोग दें। उन्होंने निरंतर और ईमानदार प्रयासों के माध्यम से बदलाव लाने और नशामुक्त हिमाचल बनाने के लिए एकजुट प्रतिबद्धता का आह्वान किया।

राज्यपाल ने इस अवसर पर आयोजित महिला रस्साकशी प्रतियोगिता के फाइनल मैच का भी आनंद लिया। उन्होंने क्रिकेट और रस्साकशी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया। इससे पहले, कार्यक्रम के समन्वयक सुरेंद्र ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए एक महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पूर्व विधायक गोविंद ठाकुर, राज्य गऊ सेवा प्रमुख दिनेश शास्त्री और समाजसेवी म्यूराक्षी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!