Edited By Vijay, Updated: 04 Mar, 2025 09:01 PM

हाल ही में जिला मुख्यालय नाहन से चिट्टे और हजारों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार आरोपी सोहन लाल ने जैसे ही पुलिस पूछताछ में मुंह खोला, वैसे ही नाहन पुलिस की एक टीम ने पंजाब के लुधियाना में दबिश देकर चिट्टे की सप्लाई करने वाले सप्लायर को दबोच लिया।
नाहन (आशु): हाल ही में जिला मुख्यालय नाहन से चिट्टे और हजारों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार आरोपी सोहन लाल ने जैसे ही पुलिस पूछताछ में मुंह खोला, वैसे ही नाहन पुलिस की एक टीम ने पंजाब के लुधियाना में दबिश देकर चिट्टे की सप्लाई करने वाले सप्लायर को दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में सचिन कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी मकान नंबर 407, गली नंबर 15, कोचर मार्कीट दुस मोहल्ला, ईएसआई रोड लुधियाना (पंजाब) को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सोहन लाल लुधियाना में सचिन के पास से ही चिट्टा लेकर आता था। दरअसल, एसपी सिरमौर एनएस नेगी के निर्देशों पर जिला पुलिस नशा तस्करी के मामलों में बैकवर्ड और फाॅरवर्ड लिंकेज के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है। लिहाजा बाहरी राज्यों में बैठे नशे के सप्लायर भी सिरमौर पुलिस के राडार पर हैं। इस मामले में भी पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर ही इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
बता दें कि जिला की एसआईयू टीम ने गत 2 मार्च को शहर के वाल्मीकि नगर के एक घर में दबिश देकर आरोपी सोहन लाल पुत्र अमर नाथ को 11.8 ग्राम चिट्टे और 11900 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। अदालत से उसे 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला।
पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने उससे सप्लायर का नाम और पता हासिल किया और एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पंजाब के लुधियाना भेजी, जहां पुलिस ने चिट्टा सप्लायर सचिन के घर दबिश दी। आरोपी सचिन को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो अब पुलिस सप्लायर से भी बैकवर्ड लिंकेज खंगालने का प्रयास करेगी।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी सोहन लाल से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई। उन्होंने बताया कि लुधियाना से गिरफ्तार आरोपी सचिन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में आगामी जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here