Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jan, 2025 10:56 PM
ई-केवाईसी न करवाने वाले राशन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ब्लॉक किए जा रहे हैैं, लेकिन अब उपभोक्ताओं को ब्लॉक हुए राशन कार्ड को अनब्लॉक करवाने के लिए विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे।
शिमला (राजेश): ई-केवाईसी न करवाने वाले राशन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ब्लॉक किए जा रहे हैैं, लेकिन अब उपभोक्ताओं को ब्लॉक हुए राशन कार्ड को अनब्लॉक करवाने के लिए विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे। विभाग द्वारा तैयार की गई मोबाइल एप से यह राशन कार्ड अनब्लॉक भी हो जाएंगे।
इससे सबसे अधिक लाभ उन उपभोक्ताओं को भी होगा, जिनके परिवार के सदस्य प्रदेश के बाहर रह रहे हैं और हिमाचल नहीं आ पा रहे हैं। ये उपभोक्ता इस एप से ई-केवाईसी करवाने के साथ राशन कार्ड अनब्लॉक कर सकते हैं। राशन कार्ड अनब्लॉक कर उपभोक्ता पहले की तरह डिपुओं में फिर से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इस एप से घर बैठे होगी ई-केवाईसी
हिमाचल या फिर बाहर रह रहे जिन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी नहीं हुई है तो ऐसे लोग अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई-केवाईसी पीडीएस एचपी फेस एप डाऊन लोड कर सकते हैं, जिसके बाद इस एप के माध्यम से विदेशों और अन्य राज्यों में लोग घर बैठे भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त उपभोक्ता लोकमित्र केंद्र या फिर नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भी ई-पॉश मशीन के माध्यम से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं, जिसके बाद ब्लॉक हुआ राशन कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा और उपभोक्ता डिपुओं में जाकर इस महीने का अपना राशन का कोटा ले सकते हैं।