Edited By Jyoti M, Updated: 08 Apr, 2025 12:30 PM

शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में एक सप्ताह के भीतर दूसरी हत्या से सनसनी फैल गई है। ताजा मामला ठियोग के सैंज क्षेत्र का है, जहां 35 वर्षीय रवि कुमार की हत्या कर दी गई। मृतक मूल रूप से सुंदरनगर के नलोट का निवासी था। पुलिस ने हत्या के आरोप में वर्कशॉप...
ठियोग (मनीश): शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में एक सप्ताह के भीतर दूसरी हत्या से सनसनी फैल गई है। ताजा मामला ठियोग के सैंज क्षेत्र का है, जहां 35 वर्षीय रवि कुमार की हत्या कर दी गई। मृतक मूल रूप से सुंदरनगर के नलोट का निवासी था। पुलिस ने हत्या के आरोप में वर्कशॉप मालिक अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम रवि कुमार सैंज स्थित एक मैकेनिक वर्कशॉप पर गया था, जो अनिल नामक युवक की है। अनिल सोलन जिले के अर्की का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शी कुलदीप सिंह ने बताया कि रवि के वर्कशॉप में जाते ही कुछ देर बाद शोर सुनाई दिया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो रवि खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा था, जबकि अनिल फोन पर जोर से बात कर रहा था।
स्थानीय लोग रवि को तुरंत ठियोग अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हत्या वर्कशॉप में रखे औजारों से की गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अनिल ने गुस्से में आकर रवि पर हमला किया था।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। बता दें कि इससे पहले ठियोग उपमंडल के तहत जुग्गो गांव में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था। एक सप्ताह में दो हत्याएं होने से ठियोग में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।