Edited By Kuldeep, Updated: 15 Dec, 2024 10:22 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में कर्मचारियों के पदों को भरने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है। एचपीयू प्रबंधन ने बीते दिनों पूर्व कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश...
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में कर्मचारियों के पदों को भरने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है। एचपीयू प्रबंधन ने बीते दिनों पूर्व कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा है। भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को लेकर प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने पर चरणबद्ध तरीके से पूर्व में विज्ञापित किए गए पदों पर कर्मचारियों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2020 में विज्ञापित किए गए 274 पदों को एक साथ नहीं भरा जाएगा। सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रथम चरण में करीब 150 पदों को भरने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।
आवेदन फीस के तौर पर एचपीयू के पास एकत्रित हुए उम्मीदवारों के करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए
कर्मचारियों के 274 पदों के लिए हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और अब लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। पूर्व में एसएफआई की ओर से डाली गई आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन फीस के तौर पर एचपीयू के पास उम्मीदवारों के करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए एकत्रित हुए हैं, लेकिन अभी तक लिखित परीक्षा तक आयोजित नहीं हुई। उम्मीदवारों से 1200 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक की फीस ली गई है।
कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने की अनुमति सरकार से मिलने के बाद जितने पदों को भरने की अनुमति मिलेगी, उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन पुन: विज्ञापित करेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर रखा है कि पूर्व में जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर रखा है, उनसे फीस नहीं ली जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों को पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता भर्ती पोर्टल के माध्यम से अपडेट करने का मौका दिया जाएगा और पुन: आवेदन करने की भी जरूरत नहीं होगी।
इन पदों को किया गया था जून 2020 में विज्ञापित
विश्वविद्यालय में क्लर्क के 54 पद, पिअन के 92 पद, जेओए(आईटी) के 37, चौकीदार के 28 के अलावा विश्वविद्यालय में लाइब्रेरियन का 1, मुख्य लाइब्रेरी के लिए असिस्टैंट लाइब्रेरियन के 2 पद, रिजनल सैंटर धर्मशाला में असिस्टैंट लाइब्रेरियन का 1 पद, मैडीकल ऑफिसर (डैंटल) का 1 पद, मैडीकल ऑफिसर एलोपैथिक का 1, असिस्टैंट आर्कीटैक्ट का 1, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का 1, सिस्टम एनालिस्ट (यूआईटी.) का 1, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 2, लॉ ऑफिसर के 3, एचपीयू मॉडल स्कूल में असिस्टैंट लाइब्रेरियन का 1, यूआईटी में असिस्टैंट लाइब्रेरियन का 1 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (अकाऊंट्स) के 4 पद, एचपीयू मॉडल स्कूल में लैंगवेज टीचर का 1 पद, डाटा एंट्री ऑप्रेटर के 3 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 7 पद, जूनियर इंजीनियर (इलैक्ट्रीकल) के 3 पद, कंडक्टर के 2, एचपीयू मॉडल स्कूल में जेबीटी के 2 पद, ड्राइवर (एचवी) का 1, ड्राइवर (एलवी) के 5, माली के 7, बेलदार के 2, मैस हैल्पर के 6, सीवरमैन के 3 पद, ऑक्सीलियरी नर्स मिड वाइफ का 1 पद।