Himachal: सीएम व 4 विधायकों को पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट

Edited By Kuldeep, Updated: 14 Aug, 2024 10:11 PM

shimla cm mla pannu threat

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को तिरंगा फहराने पर जान से मारने की धमकी देने वाले अलगाववादी संगठन के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू की तरफ से प्रदेश के 4 कांग्रेस विधायकों राकेश कालिया, भुवनेश्वर गौड़, कैप्टन रणजीत सिंह और...

शिमला/कुल्लू/सुजानपुर/ठाकुरद्वारा (ब्यूरो/शम्भू/अश्वनी/गगन): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को तिरंगा फहराने पर जान से मारने की धमकी देने वाले अलगाववादी संगठन के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू की तरफ से प्रदेश के 4 कांग्रेस विधायकों राकेश कालिया, भुवनेश्वर गौड़, कैप्टन रणजीत सिंह और मलेंद्र राजन को धमकी भरे फोन आए हैं। उसके बाद प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है। प्रदेश पुलिस ने इस संदर्भ में अलग-अलग थानों में मामले दर्ज करके सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी को लेकर पतलीकूहल पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ के फोन पर एक रिकॉर्डिड कॉल आई। उनके कार्यालय में न होने की वजह से यह कॉल सोशल मीडिया इंचार्ज लक्ष्मण सिंह ने रिसीव की। इस रिकॉर्डिड कॉल में मुख्यमंत्री को जान से मारने के लिए प्रलोभन दिया गया। एस.पी. डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

इसी तरह विधायक राकेश कालिया को धमकी भरा फोन आ चुका है, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है। सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह को भी धमकी भरी फोन कॉल आई है, जिसके बाद सुजानपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि बुधवार को जब वह लोक निर्माण विश्राम गृह सुजानपुर में बैठे थे तो उनके मोबाइल फोन पर 3 अज्ञात कॉल आईं। जब उन्होंने उस अज्ञात कॉल को नहीं उठाया तो फिर उनके साथ बैठे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि कॉल उठा लें।

अज्ञात कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने देेहरा में 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराया तो उन्हें बम से उड़ा देंगे। इस संदर्भ में थाना सुजानपुर प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने की पुष्टि की है। उधर, इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन को भी धमकी भरा फोन आया है। उन्हें यह फोन 447537171504 नंबर से आया, जिसमें उनको स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं जाने की धमकी दी गई। उसके बाद विधायक ने एस.पी. नूरपुर को सूचित कर दिया।

हिमाचल पुलिस सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए : डीजीपी
डीजीपी डा. अतुल वर्मा ने कहा कि धमकी भरे फोन आने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस सतर्क है तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अलगाववादी नेता पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में भी नेताओं को इस तरह की धमकी देता रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!