Shimla: मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के लिए 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को झंडी दिखाकर किया रवाना

Edited By Kuldeep, Updated: 16 Feb, 2025 05:31 PM

shimla chief minister police motorcycle flag

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को ओकओवर से सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इनमें से कांगड़ा जिला पुलिस को 14 और मंडी जिला पुलिस को 13 मोटरसाइकिलें दी जाएंगी।

शिमला (राक्टा): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को ओकओवर से सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इनमें से कांगड़ा जिला पुलिस को 14 और मंडी जिला पुलिस को 13 मोटरसाइकिलें दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त शीघ्र ही शिमला, नूरपुर, मंडी और कांगड़ा पुलिस जिलों को बचाव कार्यों के लिए 42 चौपहिया वाहन, 14 इंटरसैप्टर वाहन और 10 रैस्क्यू वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त 4 पुलिस जिलों के लिए 3373 सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए 90 करोड़ रुपए का बजट आबंटित किया गया है। अब तक पुलिस विभाग को 5.71 करोड़ रुपए की लागत से 1200 से अधिक उपकरण प्रदान किए जा चुके हैं।

शिमला में एकीकृत सड़क सुरक्षा प्रवर्तन प्रणाली स्थापित करने के लिए लगभग 60 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों में 450 से अधिक आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस आधारित निगरानी कैमरों से जोड़ा जाएगा, जिससे राज्य में पुलिस बेहतर और सुचारू तरीके से यातायात नियमों की डिजिटल निगरानी कर सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा 34.66 करोड़ रुपए के अनुमानित व्यय के साथ एक सामूहिक कार्य योजना तैयार की गई है। योजना के तहत शिमला जिला के 20 प्रतिशत असुरक्षित संपर्क मार्ग नैटवर्क में सुधार सुनिश्चित किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभाग इस पहल को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत, पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गुड सेमेरिटन लॉ जागरूकता कार्यक्रम
सुक्खू ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए राज्य के 7 जिलों में गुड सेमेरिटन लॉ जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत 300 से अधिक पुलिस और होमगार्ड कर्मियों को बुनियादी जीवन रक्षक तकनीकों में प्रशिक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने यातायात सुरक्षा प्रवर्तन और सड़क दुर्घटना जांच तकनीकों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सड़क मूल्यांकन कार्यक्रम सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग 7500 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सड़क मूल्यांकन कार्यक्रम सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण के आधार पर सुरक्षा मानकों के अनुसार सड़कों का मूल्यांकन किया गया है। 3200 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश के साथ 10 वर्षीय सुरक्षित सड़क निवेश योजना तैयार की गई है, जिसमें लोक निर्माण तथा परिवहन विभाग और अन्य संबंधित एजैंसियों को शामिल किया जाएगा।

सड़क दुर्घटनाओं में 6.48 प्रतिशत की कमी आई
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार की नवीन पहलों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिसके फलस्वरूप पिछले 2 वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं और घायलों की संख्या में कमी दर्ज की गई है और प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 6.48 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2023 में 2253 दुर्घटनाएं दर्ज की गई थी जबकि वर्ष 2024 में 2107 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में भी सुधार हुआ है। वर्ष 2023 में 892 मृत्यु दर्ज की गईं, जबकि वर्ष 2024 में 806 मृत्यु दर्ज की गईं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!