Edited By Kuldeep, Updated: 07 Feb, 2025 07:26 PM
![shimla firms people fraud](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_26_191275977fraud-ll.jpg)
एक फर्म ने लोगों की छोटी बचत को लेकर खाते खोलने के बाद लोगों से साढ़े 3 करोड़ की धोखाधड़ी की है। यह मामला छोटा शिमला पुलिस थाना में एक महिला ने दर्ज करवाया है, जिसमें बताया गया है कि करीब चार दर्जन लोगों को फर्म ने 3.50 करोड़ का चूना लगा दिया है।
शिमला (संतोष): एक फर्म ने लोगों की छोटी बचत को लेकर खाते खोलने के बाद लोगों से साढ़े 3 करोड़ की धोखाधड़ी की है। यह मामला छोटा शिमला पुलिस थाना में एक महिला ने दर्ज करवाया है, जिसमें बताया गया है कि करीब चार दर्जन लोगों को फर्म ने 3.50 करोड़ का चूना लगा दिया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में रीता वालिया निवासी अमर कुंज निवासी गांव रैहल डाकघर हीरानगर तहसील व जिला शिमला ने बताया कि एक फर्म ने इसके तथा कुछ अन्य लोगों के साथ 3.50 करोड़ रुपए की ठगी की है।
पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने इस फर्म में अपनी छोटी-छोटी बचत जमा करने के लिए खाते खोले थे। दिसम्बर माह तक सब कुछ सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन उसके बाद जिस पोर्टल के माध्यम से वे पैसे जमा करते थे, वह अचानक बंद हो गया। इससे निवेशकों को आशंका है कि फर्म के संचालक उन्हें चूना लगा चुके हैं। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फर्म के संचालकों की तलाश में जुट गई है। संभवत: जांच के दौरान अन्य लोगों के साथ भी फर्म द्वारा ठगी करने की बात सामने आए और धोखाधड़ी की राशि भी बढ़ सकती है, इसके लिए पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच में जुट गई है।