Shimla: ड्रग पैडलरों पर पुलिस की कार्रवाई, इन गैंग के 7 लाेग और गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Feb, 2025 10:53 PM

shimla drug peddler arrested

मिशन क्लीन-भरोसा के तहत शिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने न केवल दो अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को धर दबोचा है, अपितु अन्य मामलों में 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक मामले में नकदी भी बरामद की है।

शिमला (संतोष कुमार): मिशन क्लीन-भरोसा के तहत शिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने न केवल दो अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को धर दबोचा है, अपितु अन्य मामलों में 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक मामले में नकदी भी बरामद की है। इसमें एक युवती भी शामिल है, जो शाह गैंग की सक्रिय सदस्य रही है। पुलिस ने ड्रग तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है और सप्लाई चेन को भी प्रभावित किया है। जनसहभागिता और आधुनिक उपकरणों के माध्यम से शिमला ही नहीं, अपितु अंतर्राज्यीय स्तर पर चल रहे पैडलरों का पर्दाफाश किया है।

शाह गैंग में पुलिस ने युवती सहित 2 किए गिरफ्तार
उत्तर भारत के पांच राज्यों में अपना जाल बिछाने वाले और नाइजीरियन से ताल्लुक रखने वाले शाह गैंग से अंकिता नेगी मल्याणा शिमला और मुकुल चौहान दुधली शिमला को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित करीब 35 आरोपियों को पुलिस दबोच चुकी है और 4 करोड़ रुपए की संपत्ति वाले 29 बैंक खातों को फ्रीज कर चुकी है। पुलिस इस मामले में 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है जबकि इतने ही और लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है।

शाही महात्मा के बाद गिरोह का जिम्मा संभालने वाला भी धरा
जिला के ऊपरी इलाकों रोहड़ू, चिड़गांव, जुब्बल आदि में सक्रिय रही शाही महात्मा गैंग पुलिस ने नेस्तनाबूद कर दिया है, लेकिन मुख्य सरगना के सलाखों के पीछे चले जाने के बाद इसकी बागडोर नीरज जिल्टा ने संभाली हुई थी। मामला दर्ज होने के बाद यह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस इससे दो कदम आगे चल रही थी और यह पुलिस के राडार पर था और आखिरकार पुलिस ने इसे भी धर दबोच लिया है।

शिमला में पिछले कई माह से चिट्टा आपूर्ति करने वाला पंजाब का युवक दबोचा
शिमला में पिछले कई माह से चिट्टे की आपूर्ति करने वाले पंजाब के एक अंतर्राज्यीय ड्रग पैडलर को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने गुरमीत सिंह (23) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव व डाकघर महुमुआना तहसील व जिला फरीदकोट पंजाब को एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया है। यह अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी की यहां नापाक गतिविधियां चलाने में संलिप्त था और पिछले कई महीनों से शिमला और आसपास के इलाकों में चिट्टे की आपूर्ति कर रहा था। इसका खुलासा 12 जनवरी को ढली थाना के तहत दर्ज हुए मामले में हुआ जहां पुलिस ने 100.590 ग्राम चिट्टे के साथ एक स्थानीय युवक कर्ण को गिरफ्तार किया था। इसकी अगली कड़ी इस अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर तक पहुंची।

बीते वर्ष दर्ज मामले में हरियाणा का आरोपी किया गिरफ्तार
सदर पुलिस थाना शिमला के तहत बीते वर्ष 5 सितम्बर को दर्ज हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में पुलिस ने हरियाणा के अंतर्राज्यीय पैडलर को गिरफ्तार कर लिया है। विजय सोनी (37) पुत्र कश्मीरी लाल निवासी मकान नंबर-654 गली नंबर-1, शांति नगर सतनाम चौक, नजदीक लाल बत्ती सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में पुलिस के राडार पर था और पुलिस इसके पीछे लगी हुई थी और आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल ही गई।

डेढ़ लाख नकदी और चिट्टे के साथ धरा आरोपी
ढली थानांतर्गत स्पैशल सैल की टीम ने कार्रवाई करते हुए मल्याणा में मंडी निवासी एक व्यक्ति को चिट्टे और डेढ़ लाख नकदी सहित धर दबोचा है। स्पैशल सैल की टीम ने यहां मल्याणा में एक निवास पर दबिश दी तो यहां पर पुलिस ने कुलदीप ठाकुर उर्फ मोनू निवासी गांव सरसकान तहसील सरकाघाट जिला मंडी के कब्जे से 3.36 ग्राम चिट्टा और 1.50 लाख रुपए नकदी भी बरामद की है।

स्थानीय युवक चिट्टे के साथ दबोचा
पुलिस थाना छोटा शिमला के तहत ड्रग पैडलरों पर की जा रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक स्थानीय युवक दानिश उर्फ भानू निवासी विकासनगर को 1.83 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस इसके लिंक खंगालने में जुट गई है कि यह चिट्टा कहां से लाया था या बेच रहा था।

शाह गैंग के 8 आरोपियों ने लगाई जमानत, 20 को पूरी तैयारियों के साथ जाएगी पुलिस
सदर थाना शिमला पुलिस द्वारा पकड़े गए शाह गैंग के 8 आरोपियों ने अदालत में जमानत के लिए याचिका लगाई है। इसके लिए पुलिस भी तैयार हो गई है और 20 फरवरी को पुलिस पूरी तैयारियों के साथ जाएगी और अदालत से इन्हें जमानत न देने की अपील करेगी। इनमें संदीप धीमान, विशाल मैहता, सुशील शर्मा, मनुज ठाकुर, सुशील वर्मा, नितिन, नीरज कश्यप व सचिन शामिल हैं।

पूरी मुस्तैदी से पुलिस सक्रिय, छोटे से लेकर बड़ा तस्कर पहुंचाया जा रहा सलाखों के पीछे : गांधी
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि शिमला पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और छोटे से लेकर बड़ा तस्कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। तस्कर नित नए प्रयोग करते हैं लेकिन पुलिस इनसे दो कदम आगे चल रही है। शिमला में अंतर्राज्यीय पैडलरों का नैटवर्क तोड़ा गया है और सप्लाई चेन को रोका गया है। लोगों का सहयोग भी मिल रहा है और आधुनिक उपकरणों, डिजिटालाइजेशन व साइबर सैल आदि की मदद से तस्करों को बेपर्दा किया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!