Edited By Kuldeep, Updated: 14 Feb, 2025 10:10 PM
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को राजभवन में आयोजित अलंकरण समारोह में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा तथा जीवन रक्षा पदक से 76 विजेताओं को अलंकृत किया है।
शिमला (राक्टा): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को राजभवन में आयोजित अलंकरण समारोह में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा तथा जीवन रक्षा पदक से 76 विजेताओं को अलंकृत किया है। कमांडैंट जनरल होमगार्ड एवं सिविल डिफैंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी तथा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अतिरिक्त निदेशक सी.बी.आई. नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे एन. वेणुगोपाल को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। वर्ष 2020 के बाद 5 वर्ष बाद यह अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और सेवा-भावना को दिया गया है, जिससे उन्होंने समाज की रक्षा की है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इनमें से कई सम्मान पाने वालों ने नशे के खिलाफ मजबूती से काम किया है। उन्होंने कहा कि उनका यह सहयोग इस बुराई को खत्म करने में अन्यों में भी जोश भरेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में पुलिस और गृह रक्षा बलों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।
कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद जिस प्रकार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कानून-व्यवस्था बनाए रखते हैं, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, यातायात नियंत्रण और समाज में शांति बनाए रखने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग, डिजिटल निगरानी, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण और आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति जैसे कदमों से पुलिस और गृह रक्षा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है। इसके अलावा, आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि किसी भी संकट की घड़ी में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर पद्मश्री विद्यानंद सरैक तथा नेक राम, मंत्री अनिरुद्ध सिंह, महापौर सुरेंद्र चौहान, सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह ओंकार शर्मा, डीजीपी अतुल वर्मा, सचिव चंद्र प्रकाश वर्मा, पुलिस, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा तथा जीवन रक्षा विभाग के उच्च अधिकारीगण तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक पाने वालों में सेवानिवृत्त आईजी दलजीत ठाकुर व पुनिता भारद्वाज, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे आईपीएस एसपी सिंह, सेवानिवृत्त आईजी हिमांशु मिश्रा, सेवानिवृत्त एसपी वीरेंद्र शर्मा व इंस्पैक्टर सुदेश कुमार शामिल हैं। इसी तरह सेवानिवृत्त कमांडैंट प्रिया ब्रत शर्मा, कमांडैंट भीम सेन व अनुज तोमर को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा पदक, जगदीश चंद शर्मा चीफ फायर ऑफिसर को विशिष्ट सेवा के राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
इन्हें मिला पुलिस मैडल
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में बहादुर सिंह इंस्पैक्टर (सेवानिवृत्त) जिला चंबा, गुरबचन सिंह डीएसपी (सेवानिवृत्त), मनोज कुमार इंस्पैक्टर (सेवानिवृत्त), खुशहाल चंद शर्मा आईपीएस कमांडैंट द्वितीय आईआरबीएन सकोह, स्व. साजूराम राणा आईपीएस (कुशला राणा ने पुरस्कार प्राप्त किया), सुशील कुमार इंस्पैक्टर (सेवानिवृत्त), कृष्ण कुमार इंस्पैक्टर(सेवानिवृत्त), संतोष पटियाल आईपीएस आईजी इंटैलीजैंस सीआईडी, सुनील कुमार, आईपीएस,(सेवानिवृत्त), डीआईजी उमा दत्त इंस्पैक्टर (सेवानिवृत्त), ओमापति जम्वाल डीआईजी, भगत सिंह आईपीएस एसपी हमीरपुर, सतपाल इंस्पैक्टर (सेवानिवृत्त), राजेंद्र कुमार हैड कांस्टेबल प्रथम बटालियन जुन्गा, मधुसूदन आईपीएस (सेवानिवृत्त) डीआईजी छोटा राम इंस्पैक्टर (सेवानिवृत्त), भूपिंदर कुमार एएसआई स्टेट सीआईडी अनुपम शर्मा डीआईजी जेल, हिमांशु मिश्रा (सेवानिवृत्त) आईजी, रंजना चौहान डीआईजी, विजय कुमार शर्मा एएसपी (सेवानिवृत्त), लक्ष्मण कुमार इंस्पैक्टर (सेवानिवृत्त),जगदीश चंद हैड कांस्टेबल (सेवानिवृत्त), वीरेंद्र शर्मा आईपीएस (सेवानिवृत्त) एसपी, दिनेश कुमार यादव आईपीएस (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर), प्रवीण कुमार इंस्पैक्टर पीटीसी डरोह, किशोर कुमार सहायक उप निरीक्षक (सेवानिवृत्त), राहुल शर्मा उप पुलिस अधीक्षक (सेवानिवृत्त), सुशील कुमार सहायक उप निरीक्षक प्रथम एचपीएपी बटालियन जुन्गा, इंद्र दत्त, उप निरीक्षक (सेवानिवृत्त), जितेंद्र सिंह सहायक कमांडैंट (सेवानिवृत्त) व सुदेश कुमार निरीक्षक शामिल हैं।
इन्हें राष्ट्रपति सुधारात्मक सेवा पदक
सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति सुधारात्मक सेवा पदक से सम्मानित होने वालों में रविंद्र कुमार शर्मा डिस्पैंसर (सेवानिवृत्त), राम सिंह हैड वार्डर (सेवानिवृत्त), राम प्रताप सहायक अधीक्षक जेल (सेवानिवृत्त) रमेश चंद हैड वार्डर मॉडल सैंट्रल जेल नाहन, स्वर्गीय अशोक कुमार हैड वार्डर (अनीता द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया) , हीरू राम हैड वार्डर लाला लाजपत राय जिला एवं ओपन एयर सुधार गृह धर्मशाला, भूपिंदर सिंह हैड वार्डर (सेवानिवृत्त), निहाल चंद हैड वार्डर जिला जेल सोलन, शेर चंद शर्मा सीनियर एआईजी कारागार (सेवानिवृत्त), पुनीत चौहान हैड वार्डर (सेवानिवृत्त) शामिल हैं।
इन्हें राष्ट्रपति होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा पदक
सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित होने वालों में हरि स्वरूप शर्मा कमांडैंट (सेवानिवृत्त), लुदर मणि कंपनी कमांडर (सेवानिवृत्त), उर्मिला देवी मानद प्लाटून कमांडर, 7वीं बटालियन कुल्लू, चेतराम होमगार्ड, दूसरी बटालियन शिमला, जगदीश चंद कंपनी कमांडर (सेवानिवृत्त), राजीव कटोच मानद सैक्शन लीडर 9वीं बटालियन धर्मशाला, वीरेंद्र सिंह, कंपनी कमांडर दूसरी बटालियन शिमला, नागेश्वर कुमार मानद प्लाटून कमांडर 6वीं बटालियन मंडी, नरेश कुमार मानद प्लाटून कमांडर तीसरी बटालियन शिमला, दीपक ग्रैक फायरमैन, जयपाल होमगार्ड (सेवानिवृत्त) 11वीं बटालियन सोलन, भीम सेन कमांडैंट (सेवानिवृत्त), अनुज तोमर उप कमांडैंट जनरल (सेवानिवृत्त), रोहिन पामराल मानद कंपनी कमांडर दूसरी बटालियन शिमला, सुनील दत्त शर्मा मानद वरिष्ठ प्लाटून कमांडर तीसरी बटालियन शिमला, तोता राम, कमांडैंट चौथी बटालियन नाहन व खेम राज मानद प्लाटून कमांडर तीसरी बटालियन शिमला शामिल हैं।
इन्हें अग्निशमन सेवा पदक
सराहनीय सेवाओं के लिए अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित होने वालों में संजीव कुमार सिप्पी मुख्य अग्निशमन अधिकारी शिमला, सुधाकर प्रसाद उप अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त), सुभाष चंद उप अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त), राजेंद्र सेन उप अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त), अशोक कुमार स्टेशन फायर ऑफिसर हमीरपुर, जगदीश चंद्र शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त), हेम राज गौतम स्टेशन फायर ऑफिसर (सेवानिवृत्त), कुलदीप सिंह सब फायर ऑफिसर (सेवानिवृत्त), नितिन धीमान डिवीजनल फायर ऑफिसर शिमला व प्रेम सिंह, स्टेशन फायर ऑफिसर कुल्लू शामिल हैं।
गौरव जसवाल को जीवन रक्षक पदक
इसके साथ ही गौरव जसवाल, निवासी मकान नंबर 116 न्यू लाइन कृष्णा नगर जिला शिमला को जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया गया है।