Edited By Kuldeep, Updated: 10 Nov, 2024 05:27 PM
हिमाचल प्रदेश में सरकार कृषि विभाग के माध्यम से 400 किसान परिवारों को सस्ते ब्याज पर ऋण देगी। यह ऋण किसान परिवारों को 3 से 4 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा।
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में सरकार कृषि विभाग के माध्यम से 400 किसान परिवारों को सस्ते ब्याज पर ऋण देगी। यह ऋण किसान परिवारों को 3 से 4 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा। इससे किसान सीए स्टोर बना सकेंगे, रैफ्रीजरेटर वैन खरीद सकेंगे या फिर अपनी आय बढ़ाने व कृषि के लिए किसी अन्य मद के लिए ऋण ले सकेंगे। इसको लेकर कृषि विभाग ने पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है तथा फंडिंग बैंकों से भी इसको लेकर चर्चा की जा रही है।
राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठाने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में जहां कृषि विभाग के फॉर्म रिवाइव किए जा रहे हैं, ताकि वहां पर आधुनिक तकनीक से खेती की जा सके, जिसे देखकर किसान अपने खेतों में उस तकनीक का उपयोग कर सकें। साथ ही किसानों को आय बढ़ाने के लिए अब सस्ती दरों पर ऋण भी दिया जा रहा है, ताकि किसान कृषि से संबंधित व्यवसाय या कृषि की पैदावार बढ़ाने के लिए उसका उपयोग कर सकें। इसके लिए कृषि विभाग ने एक रूपरेखा तैयार की है तथा उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसे लागू करने से पहले फंडिंग बैंकों के साथ चर्चा की जा रही है।
इसके तहत किसान परिवार प्रोसैसिंग यूनिट लगाने के लिए कर्जा ले सकता हैं। इससे कृषि उत्पाद की कीमत बाजार में कम नहीं होगी। प्रोसैस करने के उपरांत किसान अच्छे दाम पर अपने उत्पाद को बेच सकता है। इसके अलावा राज्य में छोटी रैफ्रीजरेटर वैन की भी आवश्यकता है। इस वैन से फसल बाजार तक पहुंचाने से किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे, क्योंकि फसल खराब नहीं होगी। इसके अलावा ट्रैक्टर, खाद, अन्य कृषि उपकरणों के लिए भी यह कर्जा लिया जा सकता है।
सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कर रही प्रयास : चंद्र कुमार
कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। इस कड़ी में राज्य के 300 से 400 किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण दिए जाएंगे। इसके लिए फंडिंग बैंकों के साथ भी चर्चा की गई है। ऋण देने में किसानों की को-आप्रेटिव सोसायटियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।