हमीरपुर में सीवरेज चैंबर लीक, हथली खड्ड में जा रही गंदगी

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Oct, 2024 09:39 AM

sewerage chamber leaks in hamirpur dirt going into hathli khad

शहर के वार्ड नंबर- 9 व 10 के बीच पी.एन.बी. बैंक की गली में सीवरेज चैंबर की लीकेज से गंदगी फैली है। सीवरेज का गंदा पानी हथली खड्ड में जा रहा है, वहां पर पेयजल योजना है जिससे पूरे शहर को पेयजल सप्लाई होता है।

हमीरपुर, (राजीव): शहर के वार्ड नंबर- 9 व 10 के बीच पी.एन.बी. बैंक की गली में सीवरेज चैंबर की लीकेज से गंदगी फैली है। सीवरेज का गंदा पानी हथली खड्ड में जा रहा है, वहां पर पेयजल योजना है जिससे पूरे शहर को पेयजल सप्लाई होता है। इससे शहर की पेयजल सप्लाई के पानी की शुद्धता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

शहरवासियों में दिनकर शर्मा, सुभाष शर्मा, कृष्ण चन्द व प्रकाश चन्द सहित अन्य का कहना है कि जल शक्ति विभाग इस सीवरेज के चैंबर व सीवरेज की पाइप की मुरम्मत नहीं करवा रहा है। उक्त लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 9 व 10 के बीच जाने वाली सीवरेज लाइन व चैंबर जगह-जगह से लीक हैं और जगह-जगह गंदगी फैल रही है।

लोगों ने मांग की है कि संबंधित विभाग इस सीवरेज लाइन की जल्द मुरम्मत करवाए। सीवरेज का गंदा पानी हथली खड्ड में न जाए और गंदगी न फैले। जल शक्ति विभाग के हमीरपुर मंडल के अधिशासी अभियंता राजेश धीमान का कहना है कि मामला ध्यान में आया है तथा सीवरेज चैंबर की लीकेज की मुरम्मत जल्द करवा दी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!