Edited By Rahul Singh, Updated: 12 Aug, 2024 02:47 PM
हिमाचल में घूमने आने वाले पर्यटक अक्सर अच्छे व्यू, रील और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान आफत में डाल देते हैं। ऐसे में अब इन पर्यटकों से निपटने के लिए हिमाचल सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत अब, एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों को नदी नालों के...
हिमाचल। हिमाचल में घूमने आने वाले पर्यटक अक्सर अच्छे व्यू, रील और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान आफत में डाल देते हैं। ऐसे में अब इन पर्यटकों से निपटने के लिए हिमाचल सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत अब, एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों को नदी नालों के किनारे तैनात किया जाएगा।
26 स्थानों पर तैनात किए जवान
हिमाचल प्रदेश में पर्य़टकों की सुरक्षा के लिए राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और गृह रक्षक के जवान तैनात किए गए हैं। इनका काम नदी-नालों, बांधों और खड्डों के किनारे पर्यटकों को आने से रोकना है। कुल्लू की ब्यास नदी सहित प्रदेश में 26 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पर्यटक अक्सर रोमांच के लिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर बोला हमला, बताया सबसे खतरनाक आदमी
मनाही के बावजूद नहीं मान रहे पर्यटक
हर साल पर्यटक नदी-नालों के बीच में जाने की कोशिश करते हैं, जिससे कई लोग पानी के तेज बहाव के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसके लिए यह कदम उठाया गया है।