Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jan, 2025 10:44 PM
रायसन में पैरागलाइडिंग साइट से उड़ान भरते ही हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रायसन में उड़ान भरने के बाद पैराग्लाडर डगमगा गया और पैरागलाइडर में उड़ान का आनंद उठा रहे हैदराबाद निवासी पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): रायसन में पैरागलाइडिंग साइट से उड़ान भरते ही हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रायसन में उड़ान भरने के बाद पैराग्लाडर डगमगा गया और पैरागलाइडर में उड़ान का आनंद उठा रहे हैदराबाद निवासी पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पर्यटक को उपचार के लिए भुंतर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मैडीकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया लेकिन इस दौरान पर्यटक की मौत हो गई। मृतक की पहचान महेश रैडी (31) निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।