Edited By Jyoti M, Updated: 02 Jan, 2025 10:48 AM
नववर्ष के पहले दिन संगड़ाह- हरिपुरधार मार्ग पर सुबह के समय बड़यालटा के समीप यमुनानगर से आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे जिसमें से दो लोग सुरक्षित बच गए जबकि 2 अन्यों की टांगों में काफी चोटें आई हैं।
श्री रेणुका जी, (नरेंद्र): नववर्ष के पहले दिन संगड़ाह- हरिपुरधार मार्ग पर सुबह के समय बड़यालटा के समीप यमुनानगर से आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे जिसमें से दो लोग सुरक्षित बच गए जबकि 2 अन्यों की टांगों में काफी चोटें आई हैं।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और 108 एम्बुलैंस टीम, जिसमें ई.एम.टी. विनोद और पायलट रविंद्र ने घायलों को खाई से निकाला और तुरंत संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मैडीकल कालेज नाहन रैफर कर दिया गया।