Edited By Jyoti M, Updated: 07 Jan, 2025 05:27 PM
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने सर्दियों के सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत निगम के 56 होटलों में से 50 होटलों में 20 से 40 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी। यह छूट 15 अप्रैल तक लागू...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने सर्दियों के सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत निगम के 56 होटलों में से 50 होटलों में 20 से 40 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी। यह छूट 15 अप्रैल तक लागू रहेगी और इसका उद्देश्य पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करना है।
सर्दियों के दौरान हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढकी पहाड़ियां और हरे-भरे जंगल पर्यटकों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनते हैं। ऐसे में यह छूट पर्यटकों को निगम के होटलों में ठहरने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि निगम की आय में भी इजाफा होगा।
निगम के महाप्रबंधक ने इस योजना को लेकर आदेश जारी किए हैं। इसके तहत निगम के अंतर्गत आने वाले अधिकांश होटलों में यह छूट दी जाएगी। हालांकि, कुछ होटलों में यह छूट लागू नहीं होगी। इन होटलों में होटल स्पीति, होटल किन्नर कैलाश काजा, होटल चंद्रभागा कल्पा, होटल विलीज पार्क शिमला, होटल पैलेस चायल व होटल चंपक शामिल हैं। इसके अलावा, छेशू फेस्टिवल के दौरान छह मार्च से दस मार्च तक टूरिस्ट इन रिवालसर में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
यह विशेष छूट विभिन्न होटलों में 20 से 40 प्रतिशत तक होगी, जो होटल और स्थान के आधार पर भिन्न-भिन्न होगी। निगम का मानना है कि यह योजना सर्दियों में हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध कराएगी। सर्दियों में बर्फबारी देखने, स्कीइंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद लेने और शांत वातावरण में समय बिताने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल आते हैं। ऐसे में यह छूट पर्यटकों के लिए एक और प्रोत्साहन होगी।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम समय-समय पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस तरह के कदम उठाता रहा है। मानसून सीजन में भी निगम ने विशेष छूट की योजना पेश की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले।