Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jan, 2025 08:47 PM
बर्फबारी के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों ने कुफरी की ओर रुख किया है। कुफरी की पहाड़ियां बर्फ से ढकने के बाद पर्यटक कुफरी पहुंचे और यहां पर बर्फ के बीच खूब मस्ती की।
शिमला (अभिषेक): बर्फबारी के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों ने कुफरी की ओर रुख किया है। कुफरी की पहाड़ियां बर्फ से ढकने के बाद पर्यटक कुफरी पहुंचे और यहां पर बर्फ के बीच खूब मस्ती की। दिनभर यहां पर पर्यटकों की आवाजाही देखने को मिली। इस कारण समय-समय पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न होती रही। हालांकि शिमला में बर्फबारी न होने की वजह से पर्यटकों को ऊपरी शिमला की ओर रुख करना पड़ा। बर्फबारी की आस लिए शिमला पहुंचे पर्यटकों को कुफरी मेें बर्फ से दीदार होने का मौका मिल गया, जिससे वे खासे उत्साहित दिखे।
शिमला में पिछले वीकैंड के दौरान पर्यटकों की आमद बढ़ी थी और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए कई पर्यटक बीते सोमवार को शिमला में ही रुक गए थे। इसके बाद कुफरी में ताजा बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटकों ने कुफरी की ओर रुख किया। दिनभर बर्फ के बीच मौज-मस्ती करने के बाद कई पर्यटकों ने शिमला की ओर रुख किया और शाम के समय शिमला के रिज मैदान व माल रोड पर भी पर्यटकों की अच्छी चहल-पहल देखने को मिली।